सुनंदा पुष्कर मौत मामला : Google व Yahoo ने दिल्ली पुलिस को दिये IP एड्रेस
नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की जांच में मदद पहुंचाने के लिए वेब ब्राउजर गूगल और याहू ने पुष्कर की मौत से पहले उनके द्वारा इस्तेमाल किये गये सभी आईपी एड्रेस दिल्ली पुलिस को सौंप दी है. सुनंदा का शव 17 जनवरी को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में संदिग्ध अवस्था में पाया गया […]
नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की जांच में मदद पहुंचाने के लिए वेब ब्राउजर गूगल और याहू ने पुष्कर की मौत से पहले उनके द्वारा इस्तेमाल किये गये सभी आईपी एड्रेस दिल्ली पुलिस को सौंप दी है. सुनंदा का शव 17 जनवरी को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में संदिग्ध अवस्था में पाया गया था.
बाद में फोरेंसिक जांच के बाद उनकी मौत जहर से होने की पुष्टि हुई थी, और उनके हाथों में इंजेक्शन के ताजे निशान भी मिले थे. पुलिस ने सुनंदा के मौत की जांच करते हुए उनके सोशल साइट्स के बारे में जानकारी एकत्र की. जानकारी के अनुसार सुनंदा के पास गूगल और याहू में एक-एक अकाउंट थे.
इसके अलावे याहू मेल में एक, जी मेल में एक, ट्विटर पर दो और फेसबुक पर दो अकाउंट पाये गये हैं. पुलिस को संदेह है कि कहीं उनके अकाउंट के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गयी है. इसके लिए पुलिस ने गूगल और याहू से सुनंदा द्वारा इस्तेमाल किये गये वेबसाइटों का आईपी एड्रेस मांगा था. जिसे दोनों की ब्राउजरों ने पुलिस को उपलब्ध करा दिया है.