रामेश्वरम: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राम सेतु को तोड़ने के सवाल पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, सेतुसमुद्रम परियोजना का कार्यान्वयन करते समय ‘राम सेतु’ को तोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता. इसके साथ ही गडकरी ने इस बात पर जोर दिया कि यह काम पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना किया जाएगा.
Advertisement
गडकरी ने दिलाया भरोसा, नहीं तोड़ा जायेगा रामसेतु
रामेश्वरम: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राम सेतु को तोड़ने के सवाल पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, सेतुसमुद्रम परियोजना का कार्यान्वयन करते समय ‘राम सेतु’ को तोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता. इसके साथ ही गडकरी ने इस बात पर जोर दिया कि यह काम पर्यावरण को […]
तटरक्षक बल के विमान से संबंधित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सेतुसमुद्रम शिपिंग चैनल प्रोजेक्ट का कार्यान्वयन करते समय राम सेतु को तोडने का कोई सवाल नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि सरकार चार अथवा पांच विकल्पों और उनके प्रभावों को लेकर अध्ययन कर रही है.राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद भी गडकरी ने भरोसा दिलाया था कि राम सेतु के ढांचे को नहीं तोडा जाएगा.
तमिलनाडु सरकार इस परियोजना का विरोध करती रही है. उसका कहना है कि इससे मछुआरों की जीविका प्रभावित होगी. गडकरी ने संसद में कहा था कि सरकार किसी वैकल्पिक मार्ग का चुनाव करके इस परियोजना के कार्यान्वयन पर विचार करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement