दृष्टि की मासूम चिट्ठी से भावुक हुए सीएम फडणवीस, की मुलाकात

मुंबई : किसी भी व्यक्ति को मुख्यमंत्री क्या मंत्रियों से मिलने में भी दिक्कत होती है. मुंबई की एक मासूम बच्ची दृष्टि भी ऐसी ही इच्छा लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके कार्यालय पहुंच गयी, लेकिन सुरक्षा बलों व उनके स्टॉफ ने उसे सीएम से मिलने नहीं दिया.ऐसे में हाइस्कूल में पढने वाली दृष्टि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 6:47 PM
मुंबई : किसी भी व्यक्ति को मुख्यमंत्री क्या मंत्रियों से मिलने में भी दिक्कत होती है. मुंबई की एक मासूम बच्ची दृष्टि भी ऐसी ही इच्छा लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके कार्यालय पहुंच गयी, लेकिन सुरक्षा बलों व उनके स्टॉफ ने उसे सीएम से मिलने नहीं दिया.ऐसे में हाइस्कूल में पढने वाली दृष्टि हरचंदानी ने सीएम को एक भावुक पत्र लिखा. इस पत्र में उस छात्र ने उनसे मिलने की इच्छा जतायी.
साथ ही अपना फोन नंबर व घर का पता भी दिया और उनसे आग्रह किया कि वे स्वयं उससे संपर्क करें और उसे मिलने का समय जरूर दें. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लडकी ने लिखा है कृपया वे इस पत्र को नजरअंजाद नहीं करेंगे.
मुख्यमंत्री फडणवीस मुंबई में इन दिनों गवर्नमेंट गेस्ट हाउस में काम कर रहे हैं. वहीं उन्होंने उस लडकी को खुद से मिलने को बुलाया. लडकी ने अपने भेजे संदेश में मुख्यमंत्री से इंटरव्यू करने की इच्छा जतायी थी. मुख्यमंत्री फडणवीस ने अपने फेसबुक वाल पर इस संबंध में लिखा है कि वे उस लडकी की दृढता व जिज्ञासा देख कर आश्चर्यचकित थे.
मुख्यमंत्री के अनुसार, दृष्टि ने एक प्रोफेशनल पत्रकार की तरह मुख्यमंत्री से बात की. उस लडकी ने मुख्यमंत्री से पूछ कि वे शिक्षा के लिए क्या करने जा रहे हैं. वे बढती महंगाई को रोकने के लिए क्या करने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने स्वयं भी इस इंटरव्यू का आनंद लिया और उस लडकी को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार अपनी पूरी क्षमता से इन समस्याओं का समाधान ढूंढेगी.

Next Article

Exit mobile version