भारतीय राजदूत ने श्रीलंका में कैद मछुआरों से की मुलाकात, रिहाई का दिया भरोसा
कोलंबो : श्रीलंका की अदालत के फैसले पर तमिलनाडु में भयंकर जनाक्रोश है जिसके चलते रामेश्वरम एवं उसके आसपास हिंसा फैल गयी थी. खबर है कि बड़ी संख्या में लोगों ने श्रीलंका की अदालत के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया. भारत इस मामले पर श्रीलंका के साथ कानूनी एवं आधिकारिक स्तरों पर गौर कर रहा […]
कोलंबो : श्रीलंका की अदालत के फैसले पर तमिलनाडु में भयंकर जनाक्रोश है जिसके चलते रामेश्वरम एवं उसके आसपास हिंसा फैल गयी थी. खबर है कि बड़ी संख्या में लोगों ने श्रीलंका की अदालत के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया. भारत इस मामले पर श्रीलंका के साथ कानूनी एवं आधिकारिक स्तरों पर गौर कर रहा है.
नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन बताया कि भारतीय उच्चायुक्त यश सिन्हा आज सुबह कोलंबो की वेलिकाडा जेल गए और वहां अधीक्षक के कार्यालय में इन पांच मछुआरों से मिले. उन्होंने कहा कि मछुआरों का स्वास्थ्य ठीक-ठाक है. उन्होंने श्रीलंका सरकार से जेल में बंद इन भारतीय कैदियों को तमिलनाडु में अपने रिश्तेदारों को खत लिखने एवं टेलीफोन करने के लिए अनुमति देने का अनुरोध किया है
अकबरुद्दीन के मुताबिक, भारत के इस अनुरोध पर जेल अधिकारी राजी हो गए हैं तथा उन्होंने कहा है कि वे अगले दो-चार दिन में इन कैदियों के अपने रिश्तेदारों से बातचीत करने के लिए टेलीफोन कॉल की व्यवस्था करवा देंगे. इसके अलावा वे अपने रिश्तेदारों को खत लिखने के लिए स्वतंत्र है.प्रवक्ता के अनुसार मछुआरों ने इस बात पर खुशी जताई कि वे उनसे व्यक्तिगत रुप से मिलने आए और इस सदाशयता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.