फडणवीस के पास प्रशासनिक कौशल की कमीः राणे
मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण राणे ने आज कहा कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास सरकार चलाने के लिए जरुरी ‘सूझबूझ’ और प्रशासनिक कौशल की कमी है. राणे ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘फडणवीस अच्छे व्यक्ति हैं :लेकिन: उनके पास सरकार चलाने के लिए प्रशासनिक कौशल और सूझबूझ की कमी […]
मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण राणे ने आज कहा कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास सरकार चलाने के लिए जरुरी ‘सूझबूझ’ और प्रशासनिक कौशल की कमी है.
राणे ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘फडणवीस अच्छे व्यक्ति हैं :लेकिन: उनके पास सरकार चलाने के लिए प्रशासनिक कौशल और सूझबूझ की कमी है. वह नई चुनौतियों का सामना नहीं कर सकते और उनसे निपट नहीं सकते.’’ उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की टीम एक ‘कमजोर कैबिनेट’ है जो लोगों को की उम्मीदों को पूरा करने में सक्षम नहीं है.
कांग्रेस नेता ने फडणवीस के उस बयान को लेकर उन पर निशाना साधा कि पृथक विदर्भ राज्य का गठन ‘उचित समय’ पर किया जाएगा. राणे ने कहा, ‘‘एकीकृत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर फडणवीस को विदर्भ राज्य की मांग नहीं करनी चाहिए. अगर वह ऐसा करना चाहते हैं तो उन्हें पहले एकीकृत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.’’