दिल्ली भाजपा की इच्छा अक्रामक प्रचार करें मोदी
नयी दिल्ली:अगले साल के शुरु में होने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनाव का सामना करने की तैयारी में जुटी भाजपा चाहती है कि पार्टी की कामयाबी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आक्रामक चुनाव प्रचार की कमान संभालें.पिछले साल दिसंबर में हुए 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में बहुमत से सिर्फ चार सीट पीछे छूट जाने वाली […]
नयी दिल्ली:अगले साल के शुरु में होने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनाव का सामना करने की तैयारी में जुटी भाजपा चाहती है कि पार्टी की कामयाबी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आक्रामक चुनाव प्रचार की कमान संभालें.पिछले साल दिसंबर में हुए 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में बहुमत से सिर्फ चार सीट पीछे छूट जाने वाली भाजपा इस बार ऐसी कोई कसर नहीं छोडना चाहती है जिससे कि उसे फिर से ऐसी स्थिति का सामना करना पडे.
सूत्रों ने बताया कि पार्टी के नेता चाहते हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए मोदी आक्रामक प्रचार करें जिससे सरकार बनाना सुनिश्चित हो सके. उनके अनुसार इसीलिए पार्टी चाहती थी कि दिल्ली के चुनाव झारखंड और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के बाद हों जिससे मोदी को दिल्ली के चुनाव प्रचार के लिए प्रचुर समय मिल सके.
झारखंड और जम्मू कश्मीर में 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में चुनाव होने हैं जिनमें मोदी बढ चढ कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.भाजपा ने इस बार मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बिना दिल्ली विधानसभा चुनाव लडने का फैसला किया है. पिछले चुनाव में डा. हर्षवर्धन को पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था जो अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हैं.