नयी दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा भंग होने के साथ ही सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. एक ओर जहां आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं दूसरी ओर भाजपा फिर से नरेंद्र मोदी के नाम पर जनता से वोट मांगने को तैयार है.
इन सब के बीच कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने कमान संभाल ली है और अपनी टीम की भी घोषणा कर दी है. इसमें सबसे चौकाने वाली बात है कि पूर्व सीएम शीला दीक्षित को नातो कांग्रेस चुनाव लड़वाना चाहती है और नाही राहुल गांधी ने उन्हें अपनी टीम में जगह दी है.
राहुल की टीम में जिन आठ नेताओं को जगह मिली है उसमें नए और पुराने दोनों नेता शामिल हैं. पूर्वांचल के वोटों का ध्यान रखते हुए महाबल मिश्र को भी टीम में जगह दी गयी है. इसके अलावा टीम में अरविंदर सिंह लवली, सज्जन कुमार, जेपी अग्रवाल, जगदीश टाइटलर, हारून युसूफ, अजय माकन और जयकिशन शामिल हैं.
राहुल गांधी ने टीम के सभी लोगों को चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी हैं. जगदीश टाइटलर को मीडिया का प्रभार सौंपा गया है. लेबर यूनियन आदि की जिम्मेदारी अजय माकन को सौंपी गयी है. महाबल मिश्र को पूर्वांचल के मामलों को देखने को कहा गया है जबकि एससी-एसटी के मामलों की जिम्मेदारी जयकिशन की होगी.
इस बीच अरविंदर सिंह लवली ने बयान दिया है कि पार्टी की ओर से शीला दीक्षित से विधानसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया जाएगा.