20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”तहरीक-ए-तालिबान” ने दी धमकी, कहा,गुजरात और कश्मीर का बदला लेंगे

नयी दिल्ली : वाघा सीमा पर आत्मघाती हमला करने वाले आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में हमले की धमकी दी है. संगठन के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने ट्वीट किया है कि तुम सैंकड़ो मुसलमानों के कत्ल के गुनहगार हो. हम गुजरात और कश्मीर में मारे गए बेगुनाहों का बदला लेंगे. ट्वीट […]

नयी दिल्ली : वाघा सीमा पर आत्मघाती हमला करने वाले आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में हमले की धमकी दी है. संगठन के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने ट्वीट किया है कि तुम सैंकड़ो मुसलमानों के कत्ल के गुनहगार हो. हम गुजरात और कश्मीर में मारे गए बेगुनाहों का बदला लेंगे.

ट्वीट में मोदी को संदेश देते हुए कहा कि जब हम वाघा सीमा के इस पार हमला कर सकते हैं तो भारत के पीएम यह जान लें कि हम उसपार भी हमला करने की ताकत रखते हैं.

अब अगली बारी भारत की है. एहसानुल्लाह एहसान ने गुजरात और कश्‍मीर की चर्चा करते हुए कहा कि आपके हाथ कश्मीर के मुजाहीदिनो के खून व गुजरात के बेगुनाह मुसलमानों के खून से रंगे हैं आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

खुफिया विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कराची के रियाज शाहबंदरी और लेफ्टिनेंट मुहम्मद अहमद जरार सिद्दीबापा के नेतृत्व वाली इंडियन मुजाहिदीन की एक और शाखा का अल-कायदा में विलय हो चुका है.

इंडियन मुजाहिदीन के इस प्रतिद्वंदी संगठन को अन्सुर उल तौहीद के नाम से जाना जाता है और इसकी ट्रेनिंग तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जमात अहरार के कैंपों में ही होती है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही बाघा बॉडर में एक आत्मघाती हमला किया गया था जिसमें 50 से अधिक लोग मारे गए थे जबकि कई लोग घायल हो गये थे. आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान की धमकी के बाद भारत ने चौकसी बढ़ा दी है. यह संगठन सीरिया और इराक में पांव पसारते आतंकी ग्रुप इस्लामिक स्टेट से काफी प्रभावित है और इसके अल कायदा चीफ अयमान अल जवाहिरी से भी काफी करीबी रिश्ते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें