12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें जेटली ने पाकिस्तान क्या तीन संदेश दिया

नयी दिल्ली : रक्षामंत्री अरुण जेटली ने आज वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान पाकिस्तान को तीन अहम संदेश दिये. उन्होंने पाकिस्तान को पहला संदेश यह दिया कि भारत पाकिस्तान से बातचीत करना चाहता है. दूसरा पाकिस्तान यह तय करे कि वह विदेश सचिव से बातचीत करना चाहता है या फिर अलगवावादियों से. तीसरा की एलओसी […]

नयी दिल्ली : रक्षामंत्री अरुण जेटली ने आज वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान पाकिस्तान को तीन अहम संदेश दिये. उन्होंने पाकिस्तान को पहला संदेश यह दिया कि भारत पाकिस्तान से बातचीत करना चाहता है. दूसरा पाकिस्तान यह तय करे कि वह विदेश सचिव से बातचीत करना चाहता है या फिर अलगवावादियों से. तीसरा की एलओसी पर बार बार युद्ध विराम का उल्लंघन भारत सहन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ संबंधों को सामान्य करना चाहता है. लेकिन पाकिस्तान पर यह निर्भर करता है कि वह ऐसा करना चाहता है या नहीं.
आज दो टूक शब्दों में रक्षामंत्री ने कहा कि पाकिस्तान अगर संबंधों को ठीक करने का इच्छुक है तो इसकी कुछ सीमाएं हैं और वह इसे तय करे. उन्होंने कहा कि इसे तय करने के बाद ही उसके साथ बातचीत संभव है. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ बातचीत करने और संबंधों को सामान्य करने के इच्छुक हैं, लेकिन इसकी भी कुछ सीमाएं हैं.
उन्होंने कहा कि हम बात करना चाहते हैं, लेकिन यह पाकिस्तान को तय करना होगा कि क्या वह हमारे विदेश सचिव से बात करना चाहते हैं या फिर उनसे जो भारत को तोडना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि इसी साल अगस्त में आखिरी समय में भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी. पाकिस्तान द्वारा अलगाववादियों से बातचीत करने के कारण ऐसा किया गया था. रक्षा मंत्री ने कहा कि एलओसी पर बार बार युद्ध विराम का उल्लंघन नहीं किया जा सकता है.
जेटली ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब अलगवावादियों के साथ पाकिस्तान की वार्ता और उसके बाद एलओसी पर उसके द्वारा गोलीबारी किये जाने के बाद दोनों देशों के संबंध काफी बिगड गये हैं. इधर, पिछले डेढ महीने से पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र संघ व अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच बार बार कश्मीर विवाद का अंतरराष्ट्रीयकरण की कोशिश कर रहा है. हालांकि कश्मीर पर उसे यूएनओ ने भारत से ही बातचीत करने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें