राजनाथ सिंह आज इस्राइल पहुंचेंगे
यरुशलम : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के इस्राइल दौरे में आतंकवाद के विरुद्ध लडाई में सहयोग सहित इस्राइल के साथ भारत के सुरक्षा संबंधों को खासी तवज्जो मिल सकती है. सिंह का पहले यहां आज सुबह पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन मोनाको में खराब मौसम के कारण उनकी उडान को रद्द कर दिया गया. […]
यरुशलम : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के इस्राइल दौरे में आतंकवाद के विरुद्ध लडाई में सहयोग सहित इस्राइल के साथ भारत के सुरक्षा संबंधों को खासी तवज्जो मिल सकती है. सिंह का पहले यहां आज सुबह पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन मोनाको में खराब मौसम के कारण उनकी उडान को रद्द कर दिया गया. गृह मंत्री मोनाको में इंटरपोल की महासभा की बैठक भाग लेने पहुंचे थे.
उनके पहुंचने के कार्यक्रम में बदलाव के बावजूद इस्राइली सरकार ने भारतीय गृह मंत्री के नए कार्यक्रम के अनुरुप अपने कार्यक्रम को फिर से तय किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने सिंह के साथ उनकी बैठक के कार्यक्रम में त्वरित बदलाव करते हुए इसे कल के लिए तय कर दिया.
सरकार के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया, ‘‘भारत हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण साझीदार है और हम गृह मंत्री के दौरे को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं. हम सार्थक बातचीत की उम्मीद कर रहे हैं जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूती मिलेगी.’’ पहले के कार्यक्रम के अनुसार सिंह आज इस्राइली राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन, प्रधानमंत्री नेतन्याहू और रक्षा मंत्री मोशे यालसोन से मुलाकात करने वाले थे.