शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान में भारी अंतर
जम्मू: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में भारी अंतर को देखते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने कई मोर्चे पर व्यापक अभियान शुरु करने की तैयारी कर की है. इसके तहत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए मॉल और सिनेमा हॉल में शिविर स्थापित किये जाएंगे तथा शिक्षण संस्थाओं में प्रतिनिधियों की नियुक्ति की […]
जम्मू: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में भारी अंतर को देखते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने कई मोर्चे पर व्यापक अभियान शुरु करने की तैयारी कर की है. इसके तहत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए मॉल और सिनेमा हॉल में शिविर स्थापित किये जाएंगे तथा शिक्षण संस्थाओं में प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जाएगी.
जम्मू जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में 20 दिसम्बर को 1225 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए 1037191 मतदाता पंजीकृत हैं.जम्मू के जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) अजीत कुमार साहू ने यहां पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘पूर्ववर्ती चुनावों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में भारी अंतर रहा है.’’
राज्य के अधिकारी इस बार इस अंतर को पाटना चाहते हैं और इसके लिए विभिन्न मोचरे पर व्यापक अभियान शुरु करने की तैयारी की गई है. इसके लिए जम्मू में शहरी और ग्रामीण मतदाताओं विशेष तौर पर महिलाओं तक पहुंच बनायी जाएगी. डीईओ ने कहा कि इस संबंध में हम मॉल में सुविधा केंद्र स्थापित कर रहे हैं, सिनेमा हॉल में वीडियो क्लिप दिखायी जाएगी और अधिकतर सार्वजनिक स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाये जाएंगे.