मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द, गोवा के सीएम पर्रिकर बनेंगे रक्षा मंत्री
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार को किये जाने की संभावना है. इस विस्तार में पांच से नये चेहरों को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को मोदी अपनी कैबिनेट में रक्षा मंत्रालय की जिम्मेवारी दे जा सकते हैं. पर्रिकर की छवि बेहद साफ और परफॉर्म […]
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार को किये जाने की संभावना है. इस विस्तार में पांच से नये चेहरों को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को मोदी अपनी कैबिनेट में रक्षा मंत्रालय की जिम्मेवारी दे जा सकते हैं. पर्रिकर की छवि बेहद साफ और परफॉर्म करने वाले नेता की है. मोदी कैबिनेट का यह पहला विस्तार रविवार की सुबह हो सकता है.
पर्रिकर के अलावा, बिहार से गिरिराज सिंह को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. गिरिराज भूमिहार समुदाय से आते हैं. इस वर्ग को केंद्र में प्रतिनिधित्व देने के नाते गिरिराज को कैबिनेट में जगह दी जा सकती हैं. हालांकि एक और प्रमुख भूमिहार नेता बिहार भाजपा में सीपी ठाकुर हैं. लेकिन हाल में उन्होंने जिस तरह नीतीश कुमार की तारीफ की है, उसके बाद यह संभावना कम है कि मोदी के कैबिनेट में उन्हें जगह मिलेगी. झारखंड से भी एक चेहरे को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा या कोई और छुपा रुस्तम इस पद तक पहुंच सकता है.
कैबिनेट में राजस्थान से दो से तीन चेहरों को जगह दी जा सकती है. लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वहां से फिलहाल एक ही मंत्री है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस संबंध में नरेंद्र मोदी से अपनी नाराजगी भी जतायी थी. राजस्थान से वीरेंद्र सिंह व भजन सिंह शेखावत का नाम संभावित मंत्री के रूप में सामने आ रहा है. कर्नाटक से भी एक चेहरे को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. उत्तरप्रदेश से वीरेंद्र सिंह मस्त को कैबिनेट में शामिल किये जाने की संभावना जतायी जा रही है.उत्तरप्रदेश से मुख्तार अब्बास नकवी का नाम भी संभावित मंत्री के रूप में सामने आ रहा है.इसके अलावा प्रकाश जावडेकर, निर्मला सीतारमण का राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार से कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रोन्नत किया जा सकता है.