कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी की
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 16 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की लेकिन बाद में पार्टी ने दो नाम रोक लिए. इसके साथ ही 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषित उम्मीदवारों की संख्या 28 हो गयी है. पार्टी महासचिव बी के हरिप्रसाद ने बाद में […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 16 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की लेकिन बाद में पार्टी ने दो नाम रोक लिए. इसके साथ ही 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषित उम्मीदवारों की संख्या 28 हो गयी है. पार्टी महासचिव बी के हरिप्रसाद ने बाद में बताया कि पार्टी ने जुगसलाई से रमाकांत करुवा और सिल्ली से राकेश किरण महतो की उम्मीदवारी को स्थगित कर दिया है.
झारखंड विधानसभा के लिए 25 नवम्बर से 20 दिसम्बर के बीच पांच चरणों में चुनाव होने हैं. पार्टी ने पिछले दिनों 14 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. पार्टी द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक बरही से मनोज कुमार यादव, रामगढ से शहजादा अनवर, धनवार से उपेन्द्र प्रसाद सिंह, पोटका से दुखनीमई सरदार, सरायकेला से बास्को बेसरा, मझगांव से देवेन्द्रनाथ चंपिया और मनोहरपुर से सुभाष नाग उम्मीदवार बनाये गये हैं.
इनके अलावा चक्रधरपुर से विजय सिंह समाद, खरसावां से छोटराय किस्कू, तोरपा से पुनित हेम्ब्रम, खुंटी से डा पुष्पा सुरीन, मंदार से डा रविन्द्र भगत, सिमडेगा से बेंजामिन लाकरा और कोलेबिरा से थेओडोर किरो को टिकट दिया गया है. पार्टी ने झारखंड में सत्तारुढ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साथ अपना गठबंधन तोड कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लडने का ऐलान किया है.