केजरीवाल का सामना करने के लिए दिल्ली भाजपा के पास चेहरा नहीं: यादव
बेंगलुरु: आम आदमी पार्टी ने आज कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उसके लिए अच्छा अवसर है क्योंकि भाजपा के पास कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो आप नेता अरविन्द केजरीवाल को चुनौती दे सके. आप नेता योगेंद्र यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है. उसके पास कोई […]
बेंगलुरु: आम आदमी पार्टी ने आज कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उसके लिए अच्छा अवसर है क्योंकि भाजपा के पास कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो आप नेता अरविन्द केजरीवाल को चुनौती दे सके. आप नेता योगेंद्र यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है. उसके पास कोई भी ऐसा नेता नहीं है जो अरवनिद केजरीवाल का सामना कर सके.
यादव ने कहा कि आप के लिए अच्छा अवसर है क्योंकि मतदाताओं का एक बडा तबका जिसने प्रधानमंत्री के रुप में नरेंद्र मोदी को प्राथमिकता दी, वह केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहता है.उन्होंने यह भी कहा कि आप को फायदा होगा क्योंकि दिल्ली में कांग्रेस खत्म होने के कगार पर है.
आप नेता ने आरोप लगाया कि समूचे देश में भाजपा का ‘‘कांग्रेसीकरण’’ हो गया है. ‘‘भाजपा जहां बढ रही है, वहां वह कांग्रेस के तरीके अपना रही है. भाजपा का समूचे देश में यह कांग्रेसीकरण है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप कालेधन के मामले को देखते हैं तो भाजपा ने किस तरह यू टर्न लिया है. आप एफडीआई और बीमा के सवाल को देखें..तो आप पाएंगे कि भाजपा द्वारा एकदम कांग्रेस की नीतियां अपनाई जा रही हैं.’’