गोवा के तटों पर अलर्ट
पणजी: लश्करे ए तय्यबा द्वारा गोवा में हमले की आशंका के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद राज्य में आज अलर्ट घोषित कर दिया गया. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने अलर्ट की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘यह सामान्य श्रेणी का है.’’ उन्होंने आज कहा, ‘‘अलर्ट गोवा के लिये खासतौर पर नहीं है. यह […]
पणजी: लश्करे ए तय्यबा द्वारा गोवा में हमले की आशंका के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद राज्य में आज अलर्ट घोषित कर दिया गया.
राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने अलर्ट की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘यह सामान्य श्रेणी का है.’’ उन्होंने आज कहा, ‘‘अलर्ट गोवा के लिये खासतौर पर नहीं है. यह सामान्य श्रेणी का है.’’ जहाजों के मामले को देखने वाले गोवा सरकार के विभाग ‘कैप्टन आफ पोर्ट्स’ ने कल मछुआरा समुदाय से सतर्क रहने को कहा था.
मछुआरा समुदाय को वितरित संदेश में कहा गया है कि भारत के पश्चिमी तट पर लश्कर.ए.तैयबा के हमले की आशंका है.मछली मारने के काम आने वाले पोतों जो मछली पकडने पर प्रतिबंध के चलते समुद्र तट पर खडे हैं, के अलावा मांडोवी नदी के तट स्थित कैसिनों को भी अलर्ट किया गया है.एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना के साथ इस मुद्दे पर समन्वय कर रही है.
सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र) के पुलिस अधीक्षक अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है. वे सुरक्षा मुद्दे पर गोवा के अपने समकक्षों के साथ बैठक के लिये यहां आये हैं.उन्होंने कहा, ‘‘हम नियमित आधार पर भारतीय तटरक्षक बल के सम्पर्क में हैं.तट पर गश्त भी बढा दी गयी है.’’