तीसरा मोर्चा शीघ्र लेगा मूर्तरुप – शिवपाल

मैनपुरी (उप्र): उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री और सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भरोसा जताया है कि तीसरा मोर्चा शीघ्र ही मूर्तरुप ले लेगा और उनकी पार्टी की भूमिका निर्णायक होगी. यादव ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा तीसरा मोर्चा जल्दी ही हकीकत का रुप ले लेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

मैनपुरी (उप्र): उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री और सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भरोसा जताया है कि तीसरा मोर्चा शीघ्र ही मूर्तरुप ले लेगा और उनकी पार्टी की भूमिका निर्णायक होगी.

यादव ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा तीसरा मोर्चा जल्दी ही हकीकत का रुप ले लेगा . इसमें समाजवादी पार्टी की भूमिका निर्णायक होगी कारण कि सपा के बगैर तीसरा मोर्चा संभव नहीं है.उन्होंने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में सडकों सहित तमाम विकास के काम चल रहे है और किसानों को सिंचाई खाद पानी की बेहतर सुविधाएं उपलव्ध करायी जा रही है.

यादव ने सवालो के जवाब में कहा कि भाजपा ने पार्टी के निर्माता और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को किनारे लगा दिया है जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.यह भी कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में भाजपा अपनी प्रासंगिकता खो चुकी है.गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रभाव के बारे में हुए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा भले ही मोदी को राष्ट्रीय नेता के रुप में पेश करना चाहे उत्तर प्रदेश में मोदी कार्ड चलने वाला नहीं है.

बसपा के बारे में सवाल होने पर उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में मंत्री रहे इसके कुछ नेता जेल में है जबकि कईयों के विरुद्व भ्रष्टाचार के मामले में जांच चल रही है और वे जेल जाने वाले हैं.

यादव ने आरोप लगाया कि बसपा राज में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने अपने मंत्रियों और कुछ अधिकारियों के जरिए भारी कमीशन उगाही की थी.जांच चल रही है और जो दोषी पाये जायेंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version