खतरे के निशान से ऊपर बह रही है यमुना

नयी दिल्ली: राजधानी में यमुना के समीप बसे कई निचले इलाकों में आज पानी भर गया जबकि नदी का जल स्तर खतरे के निशान से दो मीटर उपर बह रहा है तथा यह अब तक के सबसे उंचे स्तर 207.49 मीटर की ओर तेजी से बढ़ रहा है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

नयी दिल्ली: राजधानी में यमुना के समीप बसे कई निचले इलाकों में आज पानी भर गया जबकि नदी का जल स्तर खतरे के निशान से दो मीटर उपर बह रहा है तथा यह अब तक के सबसे उंचे स्तर 207.49 मीटर की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नदी का जलस्तर बढ़ कर 207.12 मीटर हो गया है जो 204.83 मीटर के खतरे के निशान से 2.29 मीटर अधिक है. जल स्तर के और बढ़ने की आशंका है.’’ यमुना में अभी तक सबसे उंचा जल स्तर 207.49 मीटर 1978 में दर्ज किया गया था जब शहर में अचानक बाढ़ आयी थी.

राज्य सरकार ने जरुरत पड़ने पर सेना को नगर प्रशासन की मदद के लिए सतर्क कर दिया है.यमुना नदी का जलस्तर कल सुबह 204.83 मीटर पहुंच गया था। इसके चलते प्रशासन ने हरकत में आते हुए उस्मानपुर, यमुना बाजार, भजनपुरा और शास्त्री पाक सहित पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों से करीब 2000 लोगों को हटाया है और उनको ठिकाना देने के लिए राहत शिविर बनाये हैं.

अधिकारियों ने कहा कि जल स्तर के और बढ़ने की आशंका है क्योंकि हरियाणा ने हथिनीकुंड बैराज से आज 81000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा है. पड़ोसी राज्य ने सोमवार को आठ लाख क्यूसेक और कल 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा था. उन्होंने कहा कि गढ़ी मांडू, उस्मानपुर पुश्ता और जगतपुर गांव जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया है.

Next Article

Exit mobile version