राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, पर्रिकर ने स्वीकारा केंद्र में मिल रही है अहम जिम्मेवारी
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. चर्चा है कि प्रधानमंत्री ने कैबिनेट विस्तार को लेकर राष्ट्रपति से भी चर्चा की है और उन्हें संभावित मंत्रियों के बारे में बताया है. हालांकि उधर गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने मीडिया […]
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. चर्चा है कि प्रधानमंत्री ने कैबिनेट विस्तार को लेकर राष्ट्रपति से भी चर्चा की है और उन्हें संभावित मंत्रियों के बारे में बताया है. हालांकि उधर गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए संकेतों मे स्वीकार किया कि वे केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने पार्टी ने उन्हें इस संबंध में संकेत दिया है.
पर्रिकर ने यह भी कहा कि मेरे प्रशासनिक कौशल का उपयोग केंद्र में बेहतर हो सकेगा. हालांकि पीएम मोदी का राष्ट्रपति भवन का दौरा औपचारिक रूप से गुरुवाणी कार्यक्रम में शामिल होने से संबंधित था लेकिन इसमें कैबिनेट विस्तार से लेकर विदेश यात्रा तक से संबंधित थी.
यह खबर अब पूरी तरह पक्की है कि रविवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पूर्व मोदी अपने कैबिनेट का विस्तार करेंगे. कई नये मंत्रियों के इसमें शामिल किया जा सकता है. इसमें दस मंत्रियों को शामिल करने की चर्चा है जिसमें गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर का नाम भी शामिल है. भाजपा के युवा चेहरा अनुराग ठाकुर, भाजपा की नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी को मंत्री पद देने पर विचार किया जा रहा है. वही बिहार से गिरिराज सिंह, झारखंड से जयंत सिन्हा समेत कई नाम शामिल किये गये हैं