प्रधानमंत्री सिर्फ ट्विट न करें, बात भी करें : राय
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री के रुप में नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय ने आज कहा कि वह लोगों से बात करने के बजाय सिर्फ ट्विट करते हैं. उन्होंने कहा कि वह ‘बातें उंची उंची करते हैं, जबकि कार्रवाई बहुत कम. ’ इस आलोचना को खारिज करते हुए बिजली मंत्री पीयूष गोयल […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री के रुप में नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय ने आज कहा कि वह लोगों से बात करने के बजाय सिर्फ ट्विट करते हैं. उन्होंने कहा कि वह ‘बातें उंची उंची करते हैं, जबकि कार्रवाई बहुत कम.
’ इस आलोचना को खारिज करते हुए बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री दिल से बोलते हैं. उन्होंने काम करने की अपनी क्षमता के प्रति भरोसा भी जताया है.
भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन में ‘एक नया भारत: मुक्त, निष्पक्ष और समृद्ध’ विषय पर चर्चा सत्र में राय ने कहा, ‘‘मोदी लोगों से संपर्क करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह बातचीत सिर्फ इकतरफा हो रही है. वह हम सभी के प्रतिनिधि हैं. वह हमें सिर्फ ट्विट नहीं कर सकते. उनका सिर्फ ई-मेल पता नहीं हो सकता. उन्हें हमसे बातचीत करनी होगी.’’ मजदूर किसान शक्ति संगठन की संस्थापक और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की पूर्व सदस्य राय ने कहा कि यह अस्पष्ट सरकार है.
‘‘हम नहीं जानते कि क्या हो रहा है. उन्हें हमसे बातचीत करनी होगी, सिर्फ ट्विट नहीं करना होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा भारत के लोगों में विश्वास है. हमें प्रणालीगत बदलाव चाहिए. कुछ राज्यों में लोकतंत्र काम कर रहा है, लेकिन लोग पुनर्विचार कर रहे हैं. भारतीय समाज बंटा हुआ है और हम शुतुरमुर्ग सा जीवन जी रहे हैं.’’