वाराणसी : जयापुर गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बोलूंगा कम काम ज्यादा करके दिखाऊंगा. मैं अपनों के बीच आया हूं. संकट की घड़ी में गांव का नाम सुना इसलिए इस गांव को मैंने चुना है. मैं अपनों के बीच आया हूं.
उन्होंने कहा कि लड़कियों के पैदा होने पर खुशी मनायें. यह माने की सांसद ने गांव को गोद नहीं लिया है. गांव ने सांसद को गोद लिया है.
इससे पहलेप्रधानमंत्री ने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचने के बाद बड़ा लालपुर में व्यापार केंद्र का शिलान्यास किया. उसके बाद वे जयापुर गांव पहंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.
सरकार का नेतृत्व संभालने के बाद मोदी की अपने लोकसभा क्षेत्र की पहली यात्रा है. पीएम की यात्रा को देखते हुए काशी नगरी सज गयी है. वाराणसी के जयापुर में मोदी के आगमन को लेकर हवन किया जा रहा है.
मोदी का स्वागत करने राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राज्यपाल खुद वाराणसी एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
मोदीका भेलूपुर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के भेलूपुर नहीं जायेंगे. भाजपा सूत्रों के अनुसार सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है. यहां मोदी एक मूर्ति का अनरावरण करने वाले थे.
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुकुल गोयल ने आला अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की दो दिवसीय वाराणसी यात्रा की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. मोदी के यहां बुनकरों के लिए एक व्यापार सुविधा केंद्र की आधारशिला रखने और साथ ही ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ के तहत एक गांव को गोद लेने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सीएम अखिलेश और केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार भी उपस्थित रहेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि नरेंद्र मोदी वाराणसी के विकास की योजनाओं पर चर्चा करेंगे और इस बारे में दायित्व भी सौंपेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने जब से वाराणसी लोकसभा सीट बरकरार रखने का फैसला किया है, तब से दुनिया के प्राचीनतम शहरों में से एक वाराणसी लगातार चर्चा में है. मोदी को यहां 3.7 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत मिली थी. मोदी ने अपने गृहराज्य गुजरात की वडोदरा सीट छोड़ी थी, जहां उन्हें इससे भी बड़े अंतर (5.7 लाख वोट) से जीत मिली थी.