9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनारस में मोदी की हुंकार, कहा बहुमत मिला तो बदल रहा है भारत के लिए दुनिया का नजरिया

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन यहां मड़ुआडीह स्थित डीएलडब्ल्यू के मैदान पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता सम्मलेन को संबोधित किया. वाराणसी से मोदी के सांसद चुने जाने के बाद से यह पहला मौका है जब श्री नरेंद्र मोदी अपनी […]

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन यहां मड़ुआडीह स्थित डीएलडब्ल्यू के मैदान पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता सम्मलेन को संबोधित किया. वाराणसी से मोदी के सांसद चुने जाने के बाद से यह पहला मौका है जब श्री नरेंद्र मोदी अपनी संसदीय सीट के दौरे पर पहुंचे हैं. इसके पहले भी मोदी की बनारस आने की योजना थी लेकिन जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ के कारण प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र जाने के कार्यक्रम को टाल दिया था.

मोदी ने आज के इस कार्यक्रम में उत्साह से भरे कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश ने बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें दी हैं, जिसकी वजह से केंद्र में बहुमत के साथ उनकी सरकार बन पायी है. इसके लिए वे सबसे पहले यू.पी. की जनता को धन्यवाद देते हैं और इसके बाद उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को इस जीत का श्रेय दिया.
मोदी ने कहा कि देश के लिए केंद्र की भाजपा सरकार एक ऐतिहासिक सरकार है क्योंकि 30 सालों में पहली बार ऐसा मौका आया है जब देश में पूर्ण बहुमत के साथ कोई सरकार बन पाई है. पिछले 30 सालों से देश में टूटे-फूटे बहुमत और समर्थन के साथ सरकारें बनती रहीं, जिसकी वजह से विदेशों में भारत की छवि मजबूत नहीं बन पाई.
आज जब जनता ने 30 बरस के बाद पूर्ण बहुमत के साथ हमें सत्ता में बिठाया है तो दुनिया भर के देश भारत को इज्जत की निगाह से देख रहे हैं. मोदी ने कहा कि उन्होंने खुद इतने चुनाव लडे लेकिन केंद्र में पूर्ण बहुमत की सत्ता का क्या अर्थ होता है, वो इसे अब समझ पाए हैं.
प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही देश की जनता से निवेदन किया कि आगे भी चाहे जिस किसी भी दल की सरकार हो, देश में पूर्ण बहुमत की ही सरकार के लिए जनता को वोट देना चाहिए. यही देश के हित में होगा.
इसके अलावा, इस सम्मलेन में प्रधानमंत्री ने देश में अपनी सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी कार्यकर्ताओं और बनारस की जनता को दी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की हर योजना को देश भर की जनता का प्यार और समर्थन मिल रहा है. इसलिए उन्हें ऐसा लगता है कि अब वो अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ 125 करोड़ लोग हैं, जो इस देश का विकास चाहते हैं. मोदी ने बताया कि उनकी सरकार की प्राथमिकता में सबसे पहले गरीब आते हैं, इसलिए उनके हर कार्यक्रम से देश के गरीबों का हित जुड़ा हुआ है.
पहले जहां गरीबों को पेंशन के नाम पर महज 10 या 20 रुपये दिए जाते थे, वहीं उनकी सरकार ने ये सुनिश्चित किया है कि देश के गरीबों को न्यूनतम पेंशन 1000 रुपयों की मिलेगी और इसका क्रियान्वयन भी उन्होंने शुरू कर दिया है. इसके अलावा मोदी ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना की सफलता के साथ-साथ अपने स्वच्छता अभियान में भी जनता के समर्थन का जिक्र किया.
वाराणसी को ऐतिहासिक नगर बताते हुए मोदी ने कहा कि इस शहर के विकास के लिए उनके दिमाग में कई योजनायें हैं और इसके लिए वो जल्द ही अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और इसके बाद एक-एक करके बनारस के विकास की योजनाओं पर काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि काशी में देश-विदेश से लोग आते हैं, ऐसे में काशी का साफ़ रहना जरूरी है. इसके लिए उन्होंने काशी के लोगों से शहर को साफ़ रखने का निवेदन भी किया.
नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को महाराष्ट्र और हरियाणा में जीत दिलाने के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि जिस तरीके से उनके काम को जनता अपना समर्थन दे रही है, उससे उन्हें उम्मीद है कि झारखण्ड और जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव में भी जनता भाजपा को ही जीत दिलाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें