झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी
रांची : झारखंड विधानसभा की 81 में से 20 सीटों के लिए दूसरे चरण के मतदान की अधिसूचना आज जारी हो गयी है. दूसरे चरण में दो दिसंबर को बहरगोरा, घाटशिला, पोतका, जगसलाई, जमशेदपुर, जमशेदपुर (सु.), सराइकेला, चाइबासा, माझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खारसावन, तमार, तोरपा, खुंती, मंडार, सिसाइ, सिमदेगा और कोलबीरा सीटों पर मतदान होगा. […]
रांची : झारखंड विधानसभा की 81 में से 20 सीटों के लिए दूसरे चरण के मतदान की अधिसूचना आज जारी हो गयी है.
दूसरे चरण में दो दिसंबर को बहरगोरा, घाटशिला, पोतका, जगसलाई, जमशेदपुर, जमशेदपुर (सु.), सराइकेला, चाइबासा, माझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खारसावन, तमार, तोरपा, खुंती, मंडार, सिसाइ, सिमदेगा और कोलबीरा सीटों पर मतदान होगा.
दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 14 नवंबर होगी जबकि 15 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 17 नवंबर को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन होगा.
झारखण्ड में पहले चरण का मतदान 25 नवंबर को होना है.