Loading election data...

भावुक हुए पार्रिकर कहा, प्रदेश छोडकर जाने का फैसला मुश्किल

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर का मोदी कैबिनेट में जाना तय होने के बाद आज वे अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. यह उनके लिए काफी भावुक भरा क्षण होगा. पार्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने के लिए औपचारिक रुप से आमंत्रित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 9:47 AM

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर का मोदी कैबिनेट में जाना तय होने के बाद आज वे अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. यह उनके लिए काफी भावुक भरा क्षण होगा.

पार्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने के लिए औपचारिक रुप से आमंत्रित किया था और उन्होंने मंजूरी दे दी लेकिन यह फैसला लेना बहुत कठिन था. उन्होंने यहां कैबिनेट की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में भावुक होते हुए कहा, ‘‘मैंने प्रदेश मंत्रिमंडल को केंद्रीय कैबिनेट में नौ नवंबर को शामिल होने के प्रधानमंत्री के निमंत्रण के बारे में बताया.

मेरे लिए प्रदेश छोडकर जाना बहुत कठिन है लेकिन मुझे यह निमंत्रण स्वीकार करना होगा.’’ शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहे पार्रिकर ने कहा, ‘‘मैंने 12 साल पहले अपनी पत्नी को खो दिया. यहां मेरा परिवार है इसलिए प्रदेश छोडकर जाना बहुत कठिन है लेकिन मैंने सोचा कि देश पहले है.’’ पार्रिकर ने नौसेना के एक जहाज से जुडे हादसे में एक कर्मी की मृत्यु पर आज दुख जताया.

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने चालक दल के सदस्य की मृत्यु की खबर सुनी तो मुझे दुख हुआ. देश के लिए जान देने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए मेरा दिल दुखता है. अगर सेना से जुडे किसी व्यक्ति की जान जाती है तो मेरा दिल और ज्यादा दुखी होता है.’’ कल शाम विशाखापत्तनम से दक्षिण में 30 नॉटिकल मील दूर नौसेना के एक टीआरवी जहाज के डूब जाने से चालक दल के एक सदस्य की मृत्यु हो गयी और चार अन्य लापता हैं.

Next Article

Exit mobile version