परसेकर गोवा के नए मुख्यमंत्री, डिसूजा उप मुख्यमंत्री
पणजी : लक्ष्मीकांत परसेकर ने अपने 10 मंत्रियों के साथ गोवा के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उप मुख्यमंत्री के पद पर फ्रांसिस डिसूजा को ही रखा गया है. परसेकर को आरएसएस का करीबी माना जाता है. वे दो बार गोवा बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पहले उन्हें विधायक […]
पणजी : लक्ष्मीकांत परसेकर ने अपने 10 मंत्रियों के साथ गोवा के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उप मुख्यमंत्री के पद पर फ्रांसिस डिसूजा को ही रखा गया है. परसेकर को आरएसएस का करीबी माना जाता है. वे दो बार गोवा बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं.
इससे पहले उन्हें विधायक दल की बैठक में आज सर्वसम्मति से नेता चुना गया. पार्रिकर के इस्तीफा देने की खबर के बाद से राज्य की राजनीति में आया भूचाल शांत हो गया है.
भाजपा पर्यवेक्षक राजीव प्रताप रुडी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि लक्ष्मीकांत परसेकर गोवा के अगले मुख्यमंत्री के रुप में चुन लिए गए हैं. राज्य के मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री को विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से चुना गया है. सीएम चुने जाने के बाद परसेकर ने कहा की मैं पार्टी के इस फैसले से खुश हूं.
लक्ष्मीकांत परसेकर इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के पद पर थे. परसेकर को मनोहर पार्रिकर का पहले से उत्तराधिकारी के तौर पर अग्रणी दावेदार माना जा रहा था वहीं उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने भी खुद को दावेदार के तौर पर पेश किया था.
शुक्रवार को गोवा में भाजपा के प्रमुख ईसाई नेता डिसूजा ने विदेश यात्रा से लौटने के बाद यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री बनने की क्षमता रखता हूं. मैं किसी जूनियर को रिपोर्ट नहीं करुंगा.’’ डिसूजा ने कहा, ‘‘अगर मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता तो मैं कल शपथ नहीं लूंगा. मैं भविष्य में क्या कदम उठाउंगा, यह मैं बाद में तय करूंगा.’’
मनोहर पार्रिकर ने दिया इस्तीफा
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज अपने पद से इस्तीफा दे कर राज्य में अपना उत्तराधिकारी चुनने का मार्ग प्रशस्त कर दिया. पार्रिकर को केंद्र में रक्षा मंत्री का दायित्व सौंपे जाने के संकेत मिले हैं. पार्रिकर ने आर्चविशप से मुलाकात के बाद आज दोपहर को राजभवन में प्रदेश की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को अपना इस्तीफा फैक्स कर दिया.पार्रिकर का इस्तीफा पत्र दो पैराग्राफ का अलटिन्हो स्थित उनके आधिकारिक आवास से फैक्स किया गया. इस्तीफा देने के बाद पार्रिकर पार्टी मुख्यालय के लिए रवाना हुए.
पार्रिकर के इस्तीफा देने के साथ राज्य मंत्रिमंडल भंग हो गया है जिसमें 12 मंत्री शामिल है. इनमें से दो महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी से हैं. नये मुख्यमंत्री के साथ नया मंत्रिमंडल शपथ लेगा.