जानिए लक्ष्मीकांत परसेकर का विधायक से CM तक का सफ़र
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने गोवा के लिए नए मुख्यमंत्री के रूप में लक्ष्मीकांत परसेकर ने शपथ ले ली है. गोवा में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने परसेकर के नाम का ऐलान किया था. गौरतलब है कि केंद्र में रक्षामंत्री बनाये जाने की संभावना […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने गोवा के लिए नए मुख्यमंत्री के रूप में लक्ष्मीकांत परसेकर ने शपथ ले ली है. गोवा में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने परसेकर के नाम का ऐलान किया था. गौरतलब है कि केंद्र में रक्षामंत्री बनाये जाने की संभावना के बाद मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. पर्रिकर के मंत्रिमंडल में लक्ष्मीकांत परसेकर स्वास्थ्यमंत्री थे.
आइये जानते हैं गोवा के नए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर के बारे में कुछ बातें.
- शपथ ग्रहण के साथ ही परसेकर राज्य के 22वें मुख्यमंत्री बन गए हैं.
- 4 जुलाई 1956 को जन्मे लक्ष्मीकांत परसेकर गोवा की मंद्रेम विधानसभा से चुने गए हैं.
- परसेकर भारतीय जनता पार्टी के पुराने नेता हैं और इसके साथ ही ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े रहे हैं.
- परसेकर गोवा विधानसभा में पहली बार साल 2002 में चुनकर आये थे.
- उसके बाद साल 2007 में परसेकर दुबारा विधायक चुने गए.
- 2012 में तीसरी बार जीतने के बाद परसेकर गोवा सरकार में मंत्री बनाये गए.
- गोवा में परसेकर की ताकत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पर्रिकर सरकार में परसेकर के जिम्मे स्वास्थ्य मंत्रालय के अलावा पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्रालय का जिम्मा भी दिया गया था.
संघ से जुड़े रहे परसेकर एक सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में भी जनता के बीच पहचाने जाते रहे हैं.