10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभेद्य होगा भारत के प्रधानमंत्री का प्लेन, जानिए किस विमान में यात्रा करते हैं अन्य शक्तिशाली राष्ट्र के प्रमुख

भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए भी अब अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए बने ‘एयरफोर्स वन’ जैसे विशिष्ट विमान तैयार किये जायेंगे. रक्षा, वित्त, विमानन, विदेश और गृह मंत्रलय इस पर गहन मंत्रणा कर रहे हैं. मंत्रालयों के सचिव मिल कर तय करेंगे कि दो दशकों से अति विशिष्ट लोगों की सेवा कर रही […]

भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए भी अब अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए बने ‘एयरफोर्स वन’ जैसे विशिष्ट विमान तैयार किये जायेंगे. रक्षा, वित्त, विमानन, विदेश और गृह मंत्रलय इस पर गहन मंत्रणा कर रहे हैं. मंत्रालयों के सचिव मिल कर तय करेंगे कि दो दशकों से अति विशिष्ट लोगों की सेवा कर रही एयर इंडिया की ‘आसमान की रानी’ बोइंग747 जंबो जेट की जगह दो इंजनवाला विमान लिया जाये या चार इंजनवाला. परिचालन और रख-रखाव की जिम्मेवारी एयर इंडिया को मिले या वायु सेना को. यदि यह जिम्मेवारी वायुसेना को मिली, तो नया विमान खरीदना होगा अन्यथा एयर इंडिया अपने विमान में तकनीकी बदलाव कर काम चला सकती है.
– अमेरिका के राष्ट्र प्रमुख के विमान में उपलब्ध सुविधाएं
– विशेष प्रकार के मेटल से बने विमान में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. दुश्मन के रडार को चकमा देने में सक्षम यह विमान किसी भी समय हवाई हमले होने की स्थिति में जवाबी कार्रवाई भी कर सकता है.
– दुनिया के सबसे शक्तिशाली मुल्क के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति कहीं से, किसी भी वक्त, दुनिया के किसी भी राष्ट्र के प्रमुख से संपर्क स्थापित कर सकते हैं.
– एक बार 100 लोगों का भोजन बनाने, 2,000 लोगों के लिए भोजन स्टोर करने की व्यवस्था
– अनिश्चितकाल तक उड़ान भरने के लिए विमान में हवा में ही ईंधन भरने की सुविधा
ऐसा है अमेरिका के राष्ट्रपति का विमान
एयरफोर्स वन
– 4,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल
– तीन तल्ले का विमान
– हवा में उड़ता व्हाइट हाउस
विशेषताएं
– विशेष प्रकार के मेटल से निर्मित
– अत्याधुनिक संचार सुवधाओं से लैस
– ग्रेनेड व रॉकेट के वार ङोल सकता है
– दुश्मन के रडार को चकमा दे सकता है
– दुश्मन पर मिसाइल हमला कर सकता है
चिकित्सा
24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं. आपातकाल के लिए एक ऑपरेशन थिएटर भी है
संचार सुविधाएं
– 85 टेलीफोन
– रेडियो सेवा
– फैक्स मशीन
– कम्प्यूटर कनेक्शन
– 19 टीवी सेट
– ऑफिस उपकरण
विमान में रहते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति दुनिया के किसी भी देश से कभी भी बात कर सकते हैं
हमें क्यों चाहिए ऐसा प्लेन?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाना चाहते हैं. आतंकवादियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हैं. सो आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं. उनकी सुरक्षा चाक-चौबंद रहे, इसलिए यह कवायद की जा रही है.
चार इंजनवाला विमान : बोइंग747
एयर इंडिया के लिए बोइंग747 अब भी भरोसेमंद है. पुराने इंजन और बॉडी फ्रेम के कारण ईंधन की खपत थोड़ी अधिक होती है, लेकिन नये बोइंग में यह समस्या नहीं है.
दो इंजनवाले विमान : बोइंग777 और बोइंग787
– एयर इंडिया के पास लांग और एक्सटेंडेड रेंज के बोइंग777 के साथ ड्रीमलाइनर-787 भी पहले से ही मौजूद हैं
– बोइंग777 को वर्ष 2007 में इंडियन एयरलाइंस के बेड़े में शामिल किया गया
– ड्रीमलाइनर बिल्कुल नया विमान है. कई विमानों की डिलीवरी अभी मिलनी है
किस विमान में यात्रा करते हैं अन्य शक्तिशाली राष्ट्र के प्रमुख
व्लादिमीर पुतिन
रूस : इल्युशिन-कक
– अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
– काफी चौड़ा, लंबी दूरी तय करने में सक्षम
– विमान पर चढ़ी है सोने की परत
– जीटीके रसिया एयरलाइंस करता है संचालन
शी जिनपिंग
चीन : बोइंग 777
चीन के राष्ट्रपति के लिए कोई विशेष विमान नहीं है. वह सामान्य यात्रा ी विमान बोइंग777 में यात्रा करते हैं. यात्रा से 20 दिन पहले बोइंग777 को राष्ट्रपति की यात्रा के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया जाता है.
नरेंद्र मोदी
भारत : एयर इंडिया वन
एयर इंडिया वन में सफर करते हैं भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री
तमाम सुविधाओं से लैस विमान हवाई किले जैसा है
सेटेलाइट फोन की सुविधा उपलब्ध, किसी हमले से निबटने में सक्षम
वर्तमान विमान को री-डिजाइन करने में 1134 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें