एकनाथ में विपरीत विचारधारा को जोडने की प्रतिभा थी:मोदी

नयी दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल वि‍स्‍तार से पूर्व राष्‍ट्रीय स्‍वंयसेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता एकनाथ रानाडे के जन्‍मशताब्दी समारोह पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की. दिल्‍ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मोदी ने एकनाथ रानाडे के अतुलनीय कार्यों को याद किया. एकनाथ रानाडे को भारत के दक्षि‍णी छोड पर कन्‍याकुमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 1:34 PM

नयी दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल वि‍स्‍तार से पूर्व राष्‍ट्रीय स्‍वंयसेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता एकनाथ रानाडे के जन्‍मशताब्दी समारोह पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की. दिल्‍ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मोदी ने एकनाथ रानाडे के अतुलनीय कार्यों को याद किया.

एकनाथ रानाडे को भारत के दक्षि‍णी छोड पर कन्‍याकुमारी स्थित विवेकानंद स्‍मारक शिला के निर्माण के लिए याद किया जाता है. मोदी ने इस दिशा में एकनाथ रानाडे के द्वारा किये गए आंदोलन और अथक प्रयासों की चर्चा की. उन्‍होंने एकनाथ के साथ बिताए गए अपने समय को याद करते हुए उन्‍हें नमन किया.

मोदी ने बताया कि ‘एकनाथ का स्‍वभाव ऐसा था कि वो कोई भी कार्य को मन लगाकर करते थे. उनमें विपरीत विचारधारा के लोगों को एक जोडने की अनोखी प्रतिभा मौजूद थी.’ मोदी ने संघ परिवार में एकनाथ की महतव्‍पूर्ण भूमिका के बारे में अपने व्‍यक्‍तव्‍य में बताया.

विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के बाद मोदी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने राष्‍ट्रपति भवन का रुख करने वाले हैं. बता दें कि नरेंद्र मोदी के कैबिनेट का विस्‍तार आज होने वाला है. बताया जा रहा है कि मोदी मंत्रिमंडल में कुल 22नये मंत्रियों को जोडा जाएगा. इस पर अंतिम चर्चा के लिए आज सुबह 10 बजे मोदी ने अपने दिल्‍ली स्‍थित आवास 7आरसीआर पर संभावित मंत्रियों को टी-पार्टी पर आमंत्रित किया था.

Next Article

Exit mobile version