जेटली की पाक को खरी-खरी कहा, संघर्ष विराम का उल्लंघन होता रहा तो बातचीत नहीं
नयी दिल्ली: पाकिस्तान को कडी चेतावनी देते हुए भारत ने कहा कि अगर संघर्ष विराम का बार बार उल्लंघन होता रहा तो इस्लामाबाद के साथ बातचीत नहीं हो सकती. भारतीय वैश्विक मंच की बैठक में रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘‘..अगर संघर्ष विराम का उल्लंघन होता है तो बातचीत का माहौल प्रभावित होता है.’’ […]
नयी दिल्ली: पाकिस्तान को कडी चेतावनी देते हुए भारत ने कहा कि अगर संघर्ष विराम का बार बार उल्लंघन होता रहा तो इस्लामाबाद के साथ बातचीत नहीं हो सकती.
भारतीय वैश्विक मंच की बैठक में रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘‘..अगर संघर्ष विराम का उल्लंघन होता है तो बातचीत का माहौल प्रभावित होता है.’’ जेटली ने कहा, ‘‘हां, बातचीत होनी चाहिए. हम इसका स्वागत करेंगे लेकिन जब दोनों तरफ से बातचीत का माहौल बने. एक पक्ष माहौल को खराब नहीं कर सकता और फिर यह कहे कि बातचीत नहीं हो रही है.’’ इसी साल अगस्त में पाकिस्तानी उच्चायुक्त के कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के साथ मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत की प्रक्रिया पटरी से उतर गई थी.
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘जब हमने चर्चा को आगे बढाया (शपथ ग्रहण समारोह के बाद) तो यह विदेश सचिव स्तर पर होना था, इसका जवाब तत्काल अलगाववादियों को खासकर जम्मू-कश्मीर में चुनाव के नजदीक आने को दिमाग में रखते हुए तत्काल आमंत्रित करके दिया गया. हमने इसे पूरी तरह अस्वीकार्य पाया.’’ जेटली ने कहा कि कश्मीर में मुद्दे हैं, लेकिन घाटी आमतौर पर शांतिपूर्ण रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम माहौल को प्रभावित करने की कोशिशों के बावजूद घाटी में शांतिपूर्ण चुनाव की उम्मीद कर रहे हैं.’’ उन्होंने बाढ के दौरान राहत एवं बचाव अभियान में सशस्त्र बलों की ओर से अनुकरणीय साहस का परिचय देने के लिए उनकी सराहना की. देश के पूर्वी क्षेत्र में सीमा मुद्दे के संदर्भ में जेटली ने कहा कि भारत मामले को हल करने की प्रक्रिया को तेज करने को उत्सुक है.