जेएनयू परिसर में आयोजित हुआ ‘किस ऑफ लव’

नयी दिल्ली: ‘किस ऑफ लव’ के दिल्ली पहुंचने के अगले ही दिन आज जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के परिसर में इसी तरह के एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शाम साढे चार बजे गंगा ढाबा के सामने जमा युवाओं, विशेष रुप से छात्रों ने नैतिक पुलिसिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने प्रेम का सार्वजनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 9:31 PM

नयी दिल्ली: ‘किस ऑफ लव’ के दिल्ली पहुंचने के अगले ही दिन आज जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के परिसर में इसी तरह के एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

शाम साढे चार बजे गंगा ढाबा के सामने जमा युवाओं, विशेष रुप से छात्रों ने नैतिक पुलिसिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने प्रेम का सार्वजनिक प्रदर्शन किया.उन्होंने नैतिक पुलिसिंग के खिलाफ नारेबाजी की और कोच्चि में दो नवंबर को आयोजित ‘किस ऑफ लव’ कार्यक्रम में पुलिस कार्रवाई के शिकार हुए लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए एक-दूसरे को गले लगाया और चूमा.
एक छात्र ने कहा, ‘‘हमें अपने प्रेम को व्यक्त करने की आजादी चाहिए. चूमना और गले लगाना हमारे वेदों में है और यह खजुराहो की दीवारों पर भी हैं.’’ झंडेवालान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय के समक्ष कल ऐसा ही कार्यक्रम करने वाले आयोजकों ने फेसबुक पर दावा किया है कि उन्हें धमकी भरे और अपमानजनक संदेश तथा फोन आ रहे हैं. प्रदर्शन करने वाले कल जब झंडेवालान से संघ के कार्यालय की ओर बढने लगे तो सडकों पर अवरोधक लगाकर पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

Next Article

Exit mobile version