25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसुंधरा राजे के राज में महिला पर अत्याचार,निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

राजसमंद : राजस्थान में महिला उत्पीड़न का मामला सामने आया है. वसुंधरा राजे के राज्य में एक महिला के साथ शर्मनाक घटना हुई है यहां एक पंचायत ने महिला का मुंह काला कर गधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाने की सजा दी है. इतना ही नहीं उस महिला को सारेआम निर्वस्त्र भी कर दिया […]

राजसमंद : राजस्थान में महिला उत्पीड़न का मामला सामने आया है. वसुंधरा राजे के राज्य में एक महिला के साथ शर्मनाक घटना हुई है यहां एक पंचायत ने महिला का मुंह काला कर गधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाने की सजा दी है. इतना ही नहीं उस महिला को सारेआम निर्वस्त्र भी कर दिया गया. घटना राजसमंद जिले थुरावड़ पंचायत की है.

पंचायत ने महिला पर अपने भतीजे की हत्या करने का आरोप लगाया और उसके साथ यह अमानवीय व्यवहार किया. बताया जा रहा है कि 2 नवंबर को गांव में वर्दी सिंह नाम के शख्स की मौत हो गई थी. गांव वालों ने पुलिस को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया. जिससे युवक की मौत की वजह का पता नहीं चल सका.

वहीं वर्दी सिंह की पत्नी ने हत्या का शक अपनी चाची पर जताते हुए पंचायत से न्याय करने को कहा. जिससे पंचायत ने शर्मनाक फरमान सुना कर महिला को निर्वस्त्र कर गधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाने की सजा दी.

पुलिस ने इस मामले में 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राजसमंद जिले के चारभुजा थानाधिकारी योगेश चौहान ने पीडिता की ओर से दर्ज रिपोर्ट के हवाले से आज बताया कि खाप पंचायत ने गत शनिवार को पीडित महिला को कथित रुप से उसके एक रिश्तेदार वरदी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु का जिम्मेदार ठहराया था.उन्होंने बताया कि खाप पंचायत ने इसके लिए कथित रुप से महिला को अर्धनग्न करने के बाद उसका मुंह काला कर, गधे पर बैठाकर गांव में घुमाने का फरमान सुनाया.

चौहान ने बताया कि पीडिता की ओर से कल इस सम्बध में मुकदमा दर्ज करवाने पर खाप पंचायत से जुडे लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 323, 353, 384, 386, 367 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एक महिला समेत तीस आरोपियों को और थाने पर हंगामा करने पर नौ लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने पीडिता को पुलिस सुरक्षा में उसके मायके भिजवा दिया है और इस घटना से सहमे पीडिता के पति और बच्चों को पुलिस सुरक्षा में घर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस पीडित पक्ष को सुरक्षा उपलब्ध करा रही है.

थानाधिकारी ने बताया कि वरदी की दो नवम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना उसका अन्तिम संस्कार कर दिया था. शनिवार को शोक सभा के बाद खाप पंचायत ने पीडिता महिला को वरदी की मौत के लिए जिम्मेदार मानते हुए यह फरमान सुनाया था. उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें