बंकर में लगी आग,एक सैनिक की मौत, दो अन्य घायल
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक एक बंकर में आग लग जाने के कारण एक सैनिक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के हंदवाडा इलाके में नौगाम सेक्टर के बंकर में बीती रात आग लग गयी. उन्होंने […]
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक एक बंकर में आग लग जाने के कारण एक सैनिक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के हंदवाडा इलाके में नौगाम सेक्टर के बंकर में बीती रात आग लग गयी. उन्होंने बताया कि एक सैनिक की जलने के कारण मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रुप से झुलस गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रवक्ता ने बताया कि आग लगने के कारणों पता लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.