फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने वाला युवक गिरफ्तार

सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी शहर की कोतवाली पुलिस ने सोशल नेटवकिंग साइट फेसबुक पर कथित रुप से एक युवती के नाम से फर्जी यूजर आईडी बनाने के मामले में कल दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नगर निरीक्षक नवीन जैन ने आज यहां बताया कि शहर के भैरोगंज क्षेत्र निवासी एक युवती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 3:17 PM

सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी शहर की कोतवाली पुलिस ने सोशल नेटवकिंग साइट फेसबुक पर कथित रुप से एक युवती के नाम से फर्जी यूजर आईडी बनाने के मामले में कल दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

नगर निरीक्षक नवीन जैन ने आज यहां बताया कि शहर के भैरोगंज क्षेत्र निवासी एक युवती ने उसका फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी का इस्तेमाल किए जाने की शिकायत 15 सितम्बर को कोतवाली पुलिस थाना में दी थी। मामले की जांच साइबर सेल से कराई गई।
उन्होंने कहा कि आईडी के मोबाइल नंबर से स्पष्ट हुआ कि बंडोल गांव निवासी युवक अरविंद प्रसाद (24) एवं सतीश बघेल द्वारा एक अन्य लडकी के नाम से फर्जी फेस बुक आईडी बनाकर उसमें दूसरी लडकी का असली फोटो अपलोड कर उपयोग किया जा रहा था.
जैन ने कहा कि दोनों आरोपी युवकों के कब्जे से मोबाइल फोन जब्त कर उनके विरुद्घ साइबर एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि कल दोनों आरोपियांे को अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें 17 नवम्बर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version