भाजपा के प्रति बढ़ रहा है मुसलमानों का रुझानः इलियास
नयी दिल्ली: गुजरात भाजपा के नेता और भारतीय हज समिति के सदस्य इलियास खान पठान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और सबको साथ लेकर चलने की उनकी प्रतिबद्धता के कारण देश के मुसलमानों का रुझान भाजपा की तरफ तेजी से बढा है. पठान ने आज यहां इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में […]
नयी दिल्ली: गुजरात भाजपा के नेता और भारतीय हज समिति के सदस्य इलियास खान पठान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और सबको साथ लेकर चलने की उनकी प्रतिबद्धता के कारण देश के मुसलमानों का रुझान भाजपा की तरफ तेजी से बढा है.
पठान ने आज यहां इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी ने जो काम किए हैं उससे देश के सभी तबके खुश हैं. मुस्लिम समुदाय में भी सरकार को लेकर अच्छा संदेश गया है. प्रधानमंत्री हमेशा 125 करोड भारतीयों और सबको साथ लेकर चलने की बात करते रहे हैं. इन सब कारणों से देश के मुसलमानों का रुझान भाजपा की तरफ तेजी से बढा है.’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘हाल में हुए महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय ने अच्छी-खासी तादाद में भाजपा के पक्ष में मतदान किया. गुजरात में पहले से ही मुस्लिम मोदी के नाम पर भाजपा के साथ हो चुका है. आगे दूसरे राज्यों में यही स्थिति देखने को मिलेगी.’’ पठान ने मोदी मंत्रिपरिषद में मुख्तार अब्बास नकवी को जगह दिए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इस कदम से भी यही संदेश गया है कि मोदी सरकार हर तबके को साथ लेकर चलना चाहती है.
पिछले दिनों जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद बुखारी की ओर से अपने बेटे की दस्तारबंदी में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित नहीं किए जाने के संदर्भ में पठान ने कहा, ‘‘बुखारी मुसलमानों के प्रतिनिधि नहीं हैं. वह सिर्फ एक मस्जिद के इमाम हैं. अपने प्रधानमंत्री को आमंत्रित नहीं करना और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को दावत देना बहुत अफसोसनाक है.’’ लड़ाकू विमानों ने उत्तरी इराक के मोसुल में आतंकियों के 10 वाहनों को मार गिराया. सूत्रों के अनुसार इस हमले में बगदादी औऱ आईएस के कई बड़े नेताओं के मारे जाने की खबर है लेकिन अबतक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है.