एक मतदान केंद्र जहां महज 12 मतदाता डालेंगे वोट
लेह : लेह विधानसभा क्षेत्र के गाइक गांव में एक मतदान केंद्र ऐसा भी है ,जहां केवल 12 पंजीकृत मतदाता हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी सिमरनदीप सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आगामी विधानसभा चुनाव में गाइक मतदान केंद्र में सबसे कम 12 मतदाता हैं.’’ उन्होंने कहा कि 12 मतदाताओं में सात महिलाएं और पांच पुरुष हैं. […]
लेह : लेह विधानसभा क्षेत्र के गाइक गांव में एक मतदान केंद्र ऐसा भी है ,जहां केवल 12 पंजीकृत मतदाता हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी सिमरनदीप सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आगामी विधानसभा चुनाव में गाइक मतदान केंद्र में सबसे कम 12 मतदाता हैं.’’
उन्होंने कहा कि 12 मतदाताओं में सात महिलाएं और पांच पुरुष हैं. लेह निर्वाचन क्षेत्र में कुल 211 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें गाइक भी शामिल है. लेह क्षेत्र में इसके बाद एजांग सुमदा मतदान केंद्र का नाम है जहां 13 मतदाता हैं. नुब्रा विधानसभा क्षेत्र के सुनूदो और ठुकगे गोंपा में 17-17 मतदाता हैं. इसके अलावा चांगलंग में 19 और मुक्ताद में 20 मतदाता हैं.
राज्य के कुल 87 निर्वाचन क्षेत्रों में लेह क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र हैं. लेह में 211 मतदान केंद्र है जिसके बाद करगिल में 176, रामनगर और गांधी नगर, प्रत्येक में 172 और जम्मू पश्चिम में 171 मतदान केंद्र है.
डीईओ ने बताया कि लेह में आनले फू सबसे उंचा मतदान केंद्र है जो 14500 फुट की उंचाई पर स्थित है. इसके बाद चुमार-एक और चुमार का नाम है. 600 से ज्यादा मतदान केंद्र 8,001 से 13,000 फुट की उंचाई पर स्थित होंगे. इसमें से 183 लेह में और 158 करगिल में है.
190 से ज्यादा मतदान केंद्र 7001 से 8000 फुट की उंचाई पर हैं. जम्मू कश्मीर में 25 नवंबर से शुरु होने वाले पांच चरण के विधानसभा चुनाव में 72.25 लाख मतदाताओं के लिए 10,005 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव में कुल 87 विधायकों के भाग्य का फैसला होना है.