14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक तंगी से परेशान 10 में से 6 पुरुष करते हैं अपनी पार्टनर पर अत्‍याचार

नयी दिल्‍ली: संयुक्त राष्‍ट्र में हुए एक शोध से पता चला है कि भारत में कुल 10 में 6 पुरुष अपनी महि‍ला साथी के साथ मारपीट करते हैं. शोध में पाया गया कि इनमें से ज्‍यादातर ब लोग बचपन में उनके साथ हुई हिंसा, भेदभाव और आर्थिक तंगी के करण इस तरह का बर्ताव अपनी […]

नयी दिल्‍ली: संयुक्त राष्‍ट्र में हुए एक शोध से पता चला है कि भारत में कुल 10 में 6 पुरुष अपनी महि‍ला साथी के साथ मारपीट करते हैं. शोध में पाया गया कि इनमें से ज्‍यादातर ब लोग बचपन में उनके साथ हुई हिंसा, भेदभाव और आर्थिक तंगी के करण इस तरह का बर्ताव अपनी पत्‍नी या महिला मित्र के साथ करते हैं. यह रिपोर्ट सोमवार को जारी की गयी.

संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व जनसंख्‍या कोष और वाशिंगटन स्थित अंतर्राष्‍ट्रीय महिला शोध केंद्र के द्वारा साझा रूप से किया गया यह शोध 18 कुल 49 साल के बीच के 9,205 पुरुषों पर किया गया. महिलाओं के साथ हिंसा और लडकों की चाह रखने वाले विषयों को लेकर भारत के कुल 7 राज्‍यों में यह शोध किया गया.

शोध में पाया गया कि आर्थिक तंगी में बचपन गुजार चुके पुरुष अपनी महिला साथी पर ज्‍यादाक अत्याचार रते हैं. इन पुरुषों के मन में अपने परिवार के भरण-पोषण को लेकर कुंठा उत्‍पन्‍न हो जाती है. माना जाता है कि पुरुषों पर ही परिवार चलाने की जिम्मेदारी होती है. जिस वजह से इसे पूरा ना कर पाने के कारण वे इसका गुस्‍सा अपनी पत्‍नी और महिला मित्र पर उतारते हैं. इस वजह से पुरुष अपनी महि‍ला मित्र के साथ हिंसक व्‍यवहार करते हैं.
यह शोध उत्‍तर प्रदेश,राजस्‍थान, पंजाब,हरियाणा,मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र में कराया गया. इसमें साफ तौर से यह बात सामने आयी कि बचपन में भेदभावाका शिकार हो चुके पुरुष अपनी महिला मित्र पर चार गुणा ज्‍यादा हिंसक होते हैं. सबसे ज्‍यादा उडिशा और उत्तर प्रदेश में यह आंकडा देखने को मिला. यहां करीब 70 फीसदी पुरुषों ने माना कि वे अपनी मित्र के साथ बुरा बर्ताव करते हैं.
शोध में कुल 3,158 महिलाओं पर किए गए अध्‍ययन से पता चला कि करीब आधे से अधिक 52 फीसदी महिलाओं ने अपने पूरे जीवनकाल में खुद पर हुए अत्‍याचार की बात को स्‍वीकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें