चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी
गाजियाबाद : मोदीनगर में एक युवक ने एक लड़की के पिता को फोन करके धमकी दी है कि वह उसकी पुत्री के चेहरे पर तेजाब डाल देगा. इसके कारण पूरा परिवार भयभीत है. मोदीनगर थाना के प्रभारी राशिद अली का कहना है कि आरोपी के विरुद्घ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और फोन […]
गाजियाबाद : मोदीनगर में एक युवक ने एक लड़की के पिता को फोन करके धमकी दी है कि वह उसकी पुत्री के चेहरे पर तेजाब डाल देगा. इसके कारण पूरा परिवार भयभीत है.
मोदीनगर थाना के प्रभारी राशिद अली का कहना है कि आरोपी के विरुद्घ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और फोन को सर्विलांस पर ले लिया गया है. मेरठ के परतापुर निवासी सेवाराम ने मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ११ जून को बेटी की सुसराल भुपेंद्रपुरी आया था.
जब वह बेटी से मिलकर लौटने लगा तभी उसके मोबाइल फोन पर धमकी भरा फोन आया. फोन करने वाले ने उसकी बेटी के चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. बेटी के पति ने जब उस नंबर पर बात की तो फोन करने वाले युवक ने उसके साथ बदसलूकी की. मामले की जांच की जा रही है.