अमरनाथ यात्रा में खतरा नहीं:उमर
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि इस साल की अमरनाथ यात्रा में पिछले सालों की तुलना में खतरे की आशंका बढ़ी नहीं है और खबरों में हमलों का अंदेशा ‘पूरी तरह बढ़ा-चढ़ाकर’ दिखाया गया है. उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हम नियमित एहतियातों के साथ बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा भी बनाएंगे […]
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि इस साल की अमरनाथ यात्रा में पिछले सालों की तुलना में खतरे की आशंका बढ़ी नहीं है और खबरों में हमलों का अंदेशा ‘पूरी तरह बढ़ा-चढ़ाकर’ दिखाया गया है.
उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हम नियमित एहतियातों के साथ बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा भी बनाएंगे लेकिन यात्रा पर हमले की आशंकाओं की सुर्खियां पूरी तरह बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गयी हैं.’’ मुख्यमंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे समेत अनेक उच्चस्तरीय अधिकारियों ने इस साल अमरनाथ यात्रा पर उग्रवादियों की नजर होने के संबंध में बयान जारी किये हैं.
उमर ने कल यहां अपनी अध्यक्षता में हुई एकीकृत मुख्यालय की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि वार्षिक तीर्थयात्रा पर खतरे की आशंका इस साल बढ़ी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने तो दरअसल सीधे सीधे यह सवाल पूछा था कि क्या इस साल पिछले सालों की तुलना में खतरा ज्यादा है तो स्पष्ट उत्तर नहीं था.’’