हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने दिव्य योग आश्रम से उत्तराखंड बाढ पीड़ितों के लिये 5 ट्रक राहत सामग्री भेजी है.
भेजी गयी सामग्री में 60 हजार बिस्किट के पैकेट, 10 हजार पानी भरे गिलास दवाईयां तथा अन्य खाद्यान्न सामग्री रवाना की. बाबा ने बताया ट्रकों से भेजी जा रही खाद्य सामग्री देहरादून जौली ग्रांट भेजी गयी है. जहां से सेना के हैलिकॉप्टर आवश्यक स्थानों पर वितरित करेंगे. रामदेव ने बताया कि पतंजलि और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के स्वयं सेवक आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्यो में भी जुटे हुए है.
उन्होंने कहा ये संकट का समय है. इस समय पूरे देश को एकजुट होकर आपदाग्रस्त लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिये.बाबा रामदेव ने कहा आवश्यकता होने पर मै स्वयं भी आपदग्रस्त क्षेत्रों में जाउंगा. शांति कुंज द्वारा भी खाने के पैकेट पूडी सब्जी भारी मात्रा में बनाकर आपदाग्रस्त क्षेत्रों में रवाना किया गया है.