सेना की भर्ती के दौरान भगदड, लाठीचार्ज, 6 घायल
ग्वालियर : ग्वालियर के मेला ग्राउंड में सेना की भर्ती के दौरान जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हंगामा बढ़ते देख पुलिस को बाद में उपद्रवी भीड को तितर बितर करने के लिये लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले छोड़ने पडे जिसमें 6 लोगों से ज्यादा लोगों के घायल होने […]
ग्वालियर : ग्वालियर के मेला ग्राउंड में सेना की भर्ती के दौरान जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हंगामा बढ़ते देख पुलिस को बाद में उपद्रवी भीड को तितर बितर करने के लिये लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले छोड़ने पडे जिसमें 6 लोगों से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्वालियर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आदर्श कटियार ने बताया कि मेला ग्राउंड पर आज सेना की भर्ती होनी थी. इसके लिये ग्वालियर चंबल एवं सागर संभाग के 13 जिलों से 15 से 20 हजार उम्मीदवार कल रात ही वहां पहुंचना शुरु हो गये थे. सेना को इतने युवकों के वहां पहुंचने की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने बताया कि आज तडके भर्ती के दौरान वहां भगदड की स्थिति पैदा हो गई तथा सेना के जवानों ने स्थित को काबू में करने का प्रयास किया.
कटियार ने बताया कि स्थिति काबू में नहीं होने पर सेना ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने वहां पहुंचकर उपद्रवकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोडे. उन्होंने बताया कि इस बीच उपद्रवकारियों ने मेला ग्राउंड के आसपास तोडफोड की तथा पुलिस, मीडिया और जनता के आधा दर्जन से अधिक वाहनों में आग लगा दी.
कटियार ने बताया कि पुलिस लाठीचार्ज के बाद उपद्रवकारी ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंच गये और वहां भी उन्होंने भारी तोडफोड की. घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस महानिरीक्षक सहित कलेक्टर पी.नरहरि तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच गये तथा उन्होंने स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये.
जिला कलेक्टर ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है तथा उम्मीदवारों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिये बसों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि इसके लिये आसपास के जिलों से भी बसें मंगाई गई हैं. नरहरि ने बताया कि सेना में भर्ती का काम 11 से 17 नवंबर तक होना था और भर्ती का काम कल भी शांति पूर्ण ढंग से हुआ था लेकिन आज की घटना के बाद भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है.