इसरो पर हमले की धमकी!
बेंगलूर : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) समेत महत्वपूर्ण संस्थानों पर हमले की धमकी मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उर्दू और अंग्रेजी में लिखा पत्र प्राप्त हुआ है, जिसके कारण इन संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. हालांकि गुप्त संस्थानों से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. […]
बेंगलूर : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) समेत महत्वपूर्ण संस्थानों पर हमले की धमकी मिली है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उर्दू और अंग्रेजी में लिखा पत्र प्राप्त हुआ है, जिसके कारण इन संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. हालांकि गुप्त संस्थानों से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
बेंगलूर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) कमल पंत ने गुरुवार को कहा कि इसरो सहित महत्वपूर्ण संस्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पुलिस आयुक्त ने हालांकि स्पष्ट किया कि संभावित आतंकी हमले के बारे में केंद्र या राज्य की एजेंसियों की ओर से कोई खुफिया सूचना नहीं मिली है.
पंत ने बताया कि इसरो, एचएएल, नेशनल एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और अन्य निजी व सार्वजनिक संस्थानों पर हमले की धमकी के पत्र मिले हैं. ये पत्र उर्दू और अंग्रेजी में लिखे गए हैं. सूबे के गृह मंत्री केजे जार्ज ने कहा, ‘हमने इन्हें गंभीरता से लिया है. यह बहुत संजीदा मुद्दा है. हम पत्रों की सच्चाई का पता लगा रहे हैं.’