उप्र के 13 बाढग्रस्त जिलों को 50-50 लाख रुपये
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के 13 बाढग्रस्त जिलों में से प्रत्येक को बाढ राहत कार्य के लिए 50-50 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है. मुख्यमंत्री ने कल राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के 13 बाढग्रस्त जिलों में से प्रत्येक को बाढ राहत कार्य के लिए 50-50 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है.
मुख्यमंत्री ने कल राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाढ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित जनपदों में राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश जिलाधिकारियों को पहले ही दिये जा चुके हैं.
यादव ने जोर देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में जनहानि न होने पाये. उन्होंने कहा कि बचाव एवं राहत कार्यों के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था कर ली गयी है और जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से कहा गया है कि वह बाढ से निपटने की सारी तैयारी समय रहते कर लें.