लखनऊ: उत्तराखंड के केदारनाथ समेत कई इलाकों में आयी प्रलयंकारी बाढ़ के बाद मदद की बाट जोह रहे जहां-तहां फंसे लोगों की सलामती के लिये आज लखनउ की विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद दुआ की गयी.
सूत्रों के मुताबिक, आसिफी मस्जिद, टीले वाली मस्जिद, ईदगाह, दरगाह हजरत अब्बास, एकमीनारा मस्जिद, तहसीन मस्जिद तथा जुमा मस्जिद समेत शहर की विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद उत्तराखंड में टूटी कयामत के पीड़ित लोगों की सलामती की दुआएं की गयीं.दुआ में अल्लाह से उत्तराखंड में आयी प्राकृतिक आपदा के बाद विभिन्न स्थानों पर पिछले कई दिनों से फंसे भूखे-प्यासे लोगों पर रहम और अपनों को खोने का गम सहन करने की ताकत देने की गुजारिश की गयी.
गौरतलब है कि सनातन धर्म के तीर्थस्थलों केदारनाथ तथा बद्रीनाथ समेत उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में पिछले दिनों बादल फटने से हुई भयंकर तबाही में हजारों लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि अब तक 190 शव निकाले गये हैं. आपदा से जान बचाने के लिये हजारों अन्य लोग पिछले कई दिनों से भूखे-प्यासे जगह-जगह फंसे हुए हैं.