राष्ट्रपति के साथ- साथ कांग्रेस नेताओं ने दी नेहरू को श्रद्धाजंलि
नयी दिल्लीः पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125 वीं जयंती पर उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी जबकि राजग सरकार से कोई भी शख्स इस अवसर पर मौजूद नहीं था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री […]
नयी दिल्लीः पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125 वीं जयंती पर उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी जबकि राजग सरकार से कोई भी शख्स इस अवसर पर मौजूद नहीं था.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, शकील अहमद उन कांग्रेस नेताओं में शामिल थे जिन्होंने यमुना तट पर नेहरु की समाधि शांतिवन पर पुष्पांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम के समापन पर गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों द्वारा बजाई जा रही धुन के बीच हवा में तिरंगे गुब्बारे छोडे. वैसे केंद्रीय मंत्रियों ने नेहरु की जयंती पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया लेकिन शांतिवन के समारोह में सरकार का कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं था.
नेहरु की 125 जयंती समारेाह के अवसर पर कांग्रेस ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार किया था और उन पर प्रथम प्रधानमंत्री के धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण को नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.कांग्रेस मोदी पर महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसे स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं की धरोहर को हथियाने का आरोप लगाती रही है.
नेहरु का जन्म 14 नवंबर, 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. नेहरु का जन्मदिन बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है क्योंकि उन्हें बच्चों से बडा स्नेह था.बाल दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कहा, ‘‘इस दिवस पर मैं सभी बच्चों के लिए एक स्वस्थ, खुशहाल और सुरक्षित बचपन की कामना करता हूं.‘‘
उन्होंने कहा, ‘‘बचपन, जिसमें हर एक को सीखने, उन्नति करने और अपने कौशल एवं प्रतिभा को अभिव्यक्ति देने का मौका मिलता है, हमारे राष्ट्र और पूरी मानवता को समृद्ध बनाता है.’’