Loading election data...

18 May History: एच डी देवगौड़ा के रूप में देश को मिले 12वें PM, कोरोना कहर के बीच अम्फान तूफान ने मचायी तबाही, ‘स्माइलिंग बुद्धा’ ने भारत को बनाया परमाणु संपन्न

18 May History In Hindi, Aaj Ka Itihas, 18 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 138वां और मई महीने का 18वां दिन है. हर दिन विश्व भर में कुछ न कुछ अच्छा बुरा घटित होता रहता है. ऐसे में इतिहास में आज के दिन भी कई घटनाएं दर्ज है. 1974 में आज ही के दिन भारत दुनिया के समक्ष एक परमाणु संपन्न देश बनकर उभरा. राजस्थान के पोखरण में अपना पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण आज ही हुआ था. जिसे ‘स्माइलिंग बुद्धा' का नाम दिया गया था. पिछले साल कोरोना के कहर के अलावा बंगाल की खाड़ी से उठने वाले अम्फान चक्रवाती तूफान ने भी काफी तबाही मचायी....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2021 6:10 AM

18 May History In Hindi, Aaj Ka Itihas, 18 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 138वां और मई महीने का 18वां दिन है. हर दिन विश्व भर में कुछ न कुछ अच्छा बुरा घटित होता रहता है. ऐसे में इतिहास में आज के दिन भी कई घटनाएं दर्ज है. 1974 में आज ही के दिन भारत दुनिया के समक्ष एक परमाणु संपन्न देश बनकर उभरा. राजस्थान के पोखरण में अपना पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण आज ही हुआ था. जिसे ‘स्माइलिंग बुद्धा’ का नाम दिया गया था. पिछले साल कोरोना के कहर के अलावा बंगाल की खाड़ी से उठने वाले अम्फान चक्रवाती तूफान ने भी काफी तबाही मचायी….

आज का इतिहास

  • 1912: भारत की पहली फीचर लेंथ फिल्‍म रिलीज हुई जिसका नाम था श्री पुंडालिक .

  • 1933: भारत के बारहवें प्रधानमंत्री बने एच डी देवगौड़ा.

  • 1974: भारत ने राजस्थान के पोखरण में अपना पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण किया. जिसका नाम था ‘स्माइलिंग बुद्धा’. परमाणु शक्ति संपन्न देशों की कतार में हुआ शामिल.

  • 1991: 27 वर्षीय हेलेन ने पहली अंतरिक्ष यात्री बनी. वे एक चॉकलेट कंपनी में कैमिस्ट के तौर पर काम करती थी. ब्रिटेन की रहने वाली इस महिला ने सोवियत सोयूज यान से उड़ान भरी. एक पहेली का जवाब देने पर यह तोहफा उन्हें मिला.

  • 2009: 25 साल से तमिल विद्रोहियों के साथ हो रही जंग समाप्त हुई. श्रीलंका सरकार ने इसके खत्म होने का एलान करते हुए कहा कि सेना ने देश के उत्तरी हिस्से पर कब्जा कर लिया. लिट्टे प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरन मारा गया.

  • 1994: इस्रायली सैनिक टुकड़ी गाजा पट्टी क्षेत्र से हटाये जाने के साथ ही उस क्षेत्र पर फलिस्तीनी स्वायत्तशासी शासन लागू हो गया.

Also Read: 17 May History: इस महान क्रिकेटर ने आज ही टेस्ट क्रिकेट से लिया था सन्यास, कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय बॉक्सरों ने जीते थे सभी 6 स्वर्ण पदक

  • 2004: इस्रायली सैनिकों ने 19 फलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार डाला.

  • 2020: बंगाल की खाड़ी में उठा ‘अम्फान’ महाचक्रवात. पश्चिम बंगाल के तटीय हिस्सों में हुआ बड़ा नुकसान.

  • 2020: देश में कोरोना से 3029 लोगों की मौत हुई. वहीं, जबकि संक्रमितों की संख्या 96,169 पर पहुंच गयी.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version