13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष का धरना: के. कविता की भूख हड़ताल जारी, 17 विपक्षी दलों के शामिल होने का दावा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी और BRS MLC के. कविता ने दिल्ली के जंतर-मंतर में महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कविता बताया की 500 से 600 लोग एक साथ भूख हड़ताल करेंग. के कविता ने दावा किया है कि इस प्रदर्शन में 17 विपक्षी दल शामिल होंगे.

नई दिल्ली: महिला आरक्षण विधेयक के बहाने भारत राष्ट्र समिति आज राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में 18 विपक्षी दलों को लामबंद करेगी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और BRS MLC के. कविता ने जंतर-मंतर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कविता ने बताया की 500 से 600 लोग एक साथ भूख हड़ताल करेंग. के कविता ने दावा किया है कि इस प्रदर्शन में 17 विपक्षी दल शामिल होंगे. फिलहाल विपक्षी दलों के नेता धीरे-धीरे जंतर-मंतर में जुट रहे हैं.

महिला आरक्षण बिल राष्ट्र के विकास के लिए जरूरी- के. कविता 

जंतर मंतर पर धरने में विपक्षी दलों और महिला संगठनों द्वारा भाग लिया जा रहा है जिन्होंने पूरे भारत से महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन किया है, वहीं एक सभा को संबोधित करते हुए, कविता ने कहा कि यह विधेयक राष्ट्र के विकास में मदद करेगा और केंद्र सरकार से संसद में विधेयक पेश करने का अनुरोध किया. के कविता ने कहा कि, “महिला आरक्षण बिल महत्वपूर्ण है और हमें इसे जल्द लाने की जरूरत है. मैं सभी महिलाओं से वादा करता हूं कि बिल पेश किए जाने तक यह विरोध नहीं रुकेगा.यह बिल राष्ट्र के विकास में मदद करेगा। मैं भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह इसे पेश करे.

महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में एक-दिवसीय धरना-प्रदर्शन 

इससे पूर्व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने गुरुवार को कहा कि वह महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगी. बीआरएस (BRS) नेता कविता ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल से विरोध प्रदर्शन में प्रतिनिधित्व भेजने के लिए कहा है. खबर के अनुसार, कविता ने दिल्ली में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के बावजूद विधेयक का समर्थन करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रशंसा भी की.

के. कविता ने की सोनिया गांधी की प्रशंसा  

कविता ने कहा कि पिछले कुछ सालों में कई दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने का लगातार प्रयास किया है. मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहती हूं, विशेष रूप से सोनिया गांधी को, जिन्होंने विधेयक को राज्यसभा में लाने में बेहद ज़रूरी भूमिका निभाई है. वहीं देश की महिलाओं की ओर से मैं उनके साहस को सलाम करती हूं. क्योंकि उस वक़्त गठबंधन सरकार थी और इसके बावजूद भी उन्होंने बिल को राज्यसभा में पेश कराया.

बीजेपी पर के. कविता का निशाना 

बीआरएस नेता कविता ने बताया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया और वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का सामना करेंगी. बता दें, कविता 11 मार्च यानी कल दिल्ली में ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगी. इससे पहले उन्हें बृहस्पतिवार को ईडी के सामने पेश होना था. वहीं दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले में आरोपी बीआरएस नेता ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, हमने बीजेपी को 9 राज्यों में पीछे के दरवाजे से घुसते देखा है. तेलंगाना में भी वह ऐसा ही करना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें