5 हजार पुलिसकर्मियों का हुआ एंटीजन टेस्ट
18 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
राष्ट्रपति की सुरक्षा लगे कई जवान भी संक्रमित
Coronavirus News: उत्तराखंड (Uttrakhand) डीजीपी ने कहा है कि राज्य के 5 हजार पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट में अब तक कुल 18 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए है. सबसे खास बात है कि इनमें से कई पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के दौरे के दौरान ड्यूटी पर लगाया गया था. जिन कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था. उनमें 7 पुलिसकर्मियों सहित 19 अन्य लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए.
Out of 5000 police personnel, a total of 18 cops found #COVID19 positive so far during antigen testing across the State: Uttarakhand DGP
19 people from different govt depts including 7 cops, who came for duty during President's visit were found virus-positive on Nov 28-29. https://t.co/msKQ6lq8rR
— ANI (@ANI) December 1, 2021
राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे कई जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव: गौरतलब है कि, नवंबर के अंतिम सप्ताह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर थे. उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. लेकिन बाद में जो जवान सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात थे उनका कोरोना टेस्ट कराया गया तो वो कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाये गये. 7 पुलिस अफसरों के साथ डेढ़ दर्जन से ज़्यादा अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
Also Read: Jammu and Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दोनों आतंकी ढेर
ओमिक्रोन को लेकर अलर्ट पर है राज्य: गौरतलब है कि ओमिक्रोन को लेकर उच्चराखंड में पहले से ही हाई अलर्ट है. सरकार ने नये वेरिएंट को देखते हुए नये सिरे से गाईडलाइन जारी कर दिया है. सरकार ने किसी भी राज्य से उत्तारखंड आने वाले लोगों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. राज्य की सीमाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी एंट्री पॉइंटों पर यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य रुप से किया जा रहा है.
Posted by: Pritish Sahay