5 हजार पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट में 18 कोरोना पॉजिटिव, राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे थे कई जवान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड दौरे के दौरान ड्यूटी पर लगाये गये 7 पुलिसकर्मियों सहित 19 अन्य लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 10:59 AM

5 हजार पुलिसकर्मियों का हुआ एंटीजन टेस्ट

18 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

राष्ट्रपति की सुरक्षा लगे कई जवान भी संक्रमित

Coronavirus News: उत्तराखंड (Uttrakhand) डीजीपी ने कहा है कि राज्य के 5 हजार पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट में अब तक कुल 18 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए है. सबसे खास बात है कि इनमें से कई पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के दौरे के दौरान ड्यूटी पर लगाया गया था. जिन कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था. उनमें 7 पुलिसकर्मियों सहित 19 अन्य लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए.

राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे कई जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव: गौरतलब है कि, नवंबर के अंतिम सप्ताह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर थे. उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. लेकिन बाद में जो जवान सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात थे उनका कोरोना टेस्ट कराया गया तो वो कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाये गये. 7 पुलिस अफसरों के साथ डेढ़ दर्जन से ज़्यादा अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

Also Read: Jammu and Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दोनों आतंकी ढेर

ओमिक्रोन को लेकर अलर्ट पर है राज्य: गौरतलब है कि ओमिक्रोन को लेकर उच्चराखंड में पहले से ही हाई अलर्ट है. सरकार ने नये वेरिएंट को देखते हुए नये सिरे से गाईडलाइन जारी कर दिया है. सरकार ने किसी भी राज्य से उत्तारखंड आने वाले लोगों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. राज्य की सीमाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी एंट्री पॉइंटों पर यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य रुप से किया जा रहा है.

Also Read: Omicron Variant: UK में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 22, भारत में नई गाइडलाइन जारी

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version