सीआरपीएफ जवानों ने एक दिन का वेतन दान किया

नयी दिल्ली: देश के सबसे बड़े अर्ध सैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने उत्तराखंड में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपने एक दिन का वेतन दान कर दिया है, जो कुल मिलाकर 18 करोड़ रुपए से अधिक है. सीआरपीएफ अगले सप्ताह प्रधानमंत्री राहत कोष में यह राशि दान करेगा. तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

नयी दिल्ली: देश के सबसे बड़े अर्ध सैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने उत्तराखंड में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपने एक दिन का वेतन दान कर दिया है, जो कुल मिलाकर 18 करोड़ रुपए से अधिक है.

सीआरपीएफ अगले सप्ताह प्रधानमंत्री राहत कोष में यह राशि दान करेगा. तीन लाख से अधिक जवानों वाले इस अर्धसैनिक की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘इस त्रसदी के पीड़ितों के प्रति सीआरपीएफ गहरी चिंता व्यक्त करती है.

इस आपदा को देखते हुए अर्धसैनिक बल के अधिकारी और जवान अपना दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने का फैसला किया है, जो कुल मिलाकर 18 करोड़ रुपए से अधिक होगी.’’ सीआरपीएफ प्रमुख प्रणय सहाय ने भी इस बाबत घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version