अंबुबाची महोत्सव के लिए बंद हुआ कामाख्या मंदिर

गुवाहाटी : वार्षिक अंबुबाची महोत्सव के मौके पर प्रसिद्ध शक्ति कामाख्या मंदिर के कपाट आज चार दिन के लिए बंद हो गये. कामाख्या मंदिर बोर्ड के सचिव नबकांत शर्मा ने कहा कि पारंपरिक रीति रिवाज के बाद दोपहर सवा 12 बजे मंदिर के कपाट बंद किये गये। इस रीति में देवी की मूर्ति को लाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

गुवाहाटी : वार्षिक अंबुबाची महोत्सव के मौके पर प्रसिद्ध शक्ति कामाख्या मंदिर के कपाट आज चार दिन के लिए बंद हो गये.

कामाख्या मंदिर बोर्ड के सचिव नबकांत शर्मा ने कहा कि पारंपरिक रीति रिवाज के बाद दोपहर सवा 12 बजे मंदिर के कपाट बंद किये गये। इस रीति में देवी की मूर्ति को लाल वस्त्र से ढका जाता है जिसे अंगवस्त्रम कहते हैं. मूर्ति को 26 जून को सुबह सवा आठ बजे पारंपरिक रुप से शुद्ध करने संबंधी रीति रिवाज होंगे.

देश विदेश के करीब दो लाख श्रद्धालु इस वार्षिक महोत्सव में शामिल होने के लिए नीलांचल पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित मंदिर परिसर में एकत्रित हुए.
कामरुप (महानगर) जिला प्रशासन ने महोत्सव को शांतिपूर्ण बनाने के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं.

चौदह हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के अलावा एनसीसी तथा स्काउट गाइड्स के स्वयंसेवी तैनात किये गये हैं. गुवाहाटी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एपी तिवारी ने कहा कि प्रशासन ने कड़ी निगरानी रखने के लिए मंदिर परिसर के अंदर और बाहर करीब सौ सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं.

Next Article

Exit mobile version