Loading election data...

तमिलनाडु 2016 विस चुनाव : चुनावी रणनीति के लिए मंथन करेगी पीएमके

चेन्नई : तमिलनाडु में वर्ष 2016 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएमके चेन्नई में 20 से 21 नवंबर को दो दिवसीय विचार विमर्श सत्र का आयोजन करेगी, जिसमें अगले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी. पार्टी अध्यक्ष जी के मणि ने आज बताया कि पीएमके के कार्यकारी परिषद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 1:53 PM

चेन्नई : तमिलनाडु में वर्ष 2016 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएमके चेन्नई में 20 से 21 नवंबर को दो दिवसीय विचार विमर्श सत्र का आयोजन करेगी, जिसमें अगले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी.

पार्टी अध्यक्ष जी के मणि ने आज बताया कि पीएमके के कार्यकारी परिषद के विशेष सत्र का आयोजन 20 नवंबर को होगा और अगले ही दिन विशेष आम सभा की बैठक होगी. उन्होंने पार्टी के बयान में बताया, ‘‘वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए तमिलनाडु में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य तथा पार्टी की आगे की गतिविधियों पर चर्चा होगी. साथ ही बैठक में महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाएंगे.’’ उन्होंने बताया कि बैठक का नेतृत्व पार्टी संस्थापक एस रामदास और उनके बेटे तथा धर्मपुरी के सांसद अंबुमणि करेंगे.

पीएमके ने वर्ष 2011 के चुनाव में द्रमुक के सहयोगी के तौर पर चुनाव लडा था। वर्तमान में विधानसभा में पीएमके के तीन विधायक हैं. पार्टी ने इससे पहले भविष्य में किसी भी द्रविड पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने का निर्णय किया था. रामदास ने इस साल के लोकसभा चुनावों में भाजपा के साथ गठबंधन किया था.

Next Article

Exit mobile version